सरगुजा: बलरामपुर में ब्लैक फंगस (black fungus in balrampur) के एक और मरीज की पुष्टि हुई है. सोमवार को ब्लैक फंगस का मरीज मिला. मरीज बलरामपुर जिले के रामानुजगंज ब्लॉक का है. मरीज की कोई भी कोविड हिस्ट्री नहीं है. हालांकि मरीज डायबिटीज से पीड़ित है. इनका इलाज ब्लैक फंगस वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. जिले में मिले पहले मरीज को रायपुर एम्स (Raipur AIIMS) रेफर कर दिया गया है.
अस्पताल में ब्लैक फंगस वार्ड तैयार
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बीमारी की गंभीरता को देखते हुए अलग से सेप्रेट ब्लैक फंगस वार्ड तैयार कर लिया है. वार्ड के तैयार होते ही एक मरीज की भी पहचान हो गई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने बताया की डॉ. बीआर सिंह ने इस मरीज की जांच की जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. बीआर सिंह ही मरीज का इलाज कर रहे हैं. ब्लैक फंगस की बीमारी के लिए इंजेक्शन एम्फोटेरेसिन बी (Amphotericin B) भी अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के पास उपलब्ध है. लिहाजा मरीज का इलाज सही तरीके से हॉस्पिटल में चल रहा है.
बिलासपुर में एक और ब्लैक फंगस का मरीज मिला, CIMS में इलाज जारी