बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही अवैध धान खपाने के चक्कर में कोचिए जुट गए हैं. प्रदेश में लगातार अवैध धान परिवहन की शिकायतें सामने आ रही है. इस बीच राजपुर में एक ट्रक जब्त किया गया, जिसमें 150 बोरी धान लोड था. एसडीएम की कार्रवाई के बाद ट्रक राजपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पढ़ें- जशपुर: SDM ने किया 15 क्विंटल अवैध धान जब्त
धान खरीदी के दौरान सभी अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को राजपुर एसडीएम आरएस लाल और तहसीलदार सुरेश राय क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकले थे. इस दौरान उन्हें राजपुर के नजदीक एक ट्रक दिखा, ट्रक रोककर जब परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो ड्राइवर कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर पाया. पूछताछ करने में एक व्यापारी का नाम सामने आया है, जो राइस मिल में कस्टम मिलिंग के लिए धान ले जा रहा था.
ड्राइवर से पूछताछ करने पर पहले तो उसने ट्रक में मक्का होने की बात कही. जांच में 150 बोरा धान बरामद हुआ है. धान जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.