बलरामपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन घोषित है, लेकिन लाॅकडाउन के बीच भी बलरामपुर के जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है. इस पर कार्रवाई के लिए जा रहे फॉरेस्ट विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है, जिसमें एक वनरक्षक बुरी तरह जख्मी हो गया. मामला रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के पुरानडीह जंगल का है.
दरअसल, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के पुरानडीह के जंगलों में कीमती पेड़ सागौन की अवैध कटाई जारी है, जिसे रुकवाने गए एक वनरक्षक पर आरोपी ने टांगी से हमला कर दिया. हमले में वनरक्षक बुरी तरह घायल हो गया. गनीमत यह रही कि इस हमले में वनरक्षक की जान बच गई. वह वहां से कुछ दूर भागकर छिप गया, जिससे आरोपी उसकी जान नहीं ले सका.
वनरक्षक का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज जारी
इधर वनरक्षक पिंटू मालाकार ने तत्काल अपने मोबाइल से विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंचकर रेंजर और अन्य स्टाॅफ ने अपने वनरक्षक की जान बचाई. साथ ही पेड़ काट रहे तस्कर नाथुराम को दौड़ाकर पकड़ा गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं वन रक्षक पिंटू मालाकार का इलाज रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है. आरोपी ने वनरक्षक के सिर में टांगी से हमला किया था.