बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस बीच पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. खासकर पुलिस सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान को तेज कर चुकी है. इस बीच बलरामपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ और यूपी के बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. गांजा तस्कर ट्रक में बोरियों को छिपाकर 92 किलो गांजा खपाने छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी तस्कर जा रहे थे.
ओडिशा से हो रही थी गांजे की तस्करी : बलरामपुर पुलिस लगातार बॉर्डर इलाकों में वाहनों की चेकिंग कर रही है. इस बीच पुलिस ने बुधवार को संदिग्ध वाहन को रोककर पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए. वाहन में भारी मात्रा में गांजा बोरियों में भरा पाया गया. पुलिस ने वाहन सहित गांजा जब्त कर लिया है. साथ ही तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो ओडिशा के बरगढ़ का रहने वाला है. वो ओडिशा से यूपी में छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा ले जा रहा था.
जब्त गांजे की कीमत 13 लाख: पुलिस की मानें तो जब्त गांजे की अनुमानित कीमत तकरीबन 13 लाख रुपए है. आरोपी ओडिशा के बरगढ़ से गांजा लाकर उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे. बलरामपुर पुलिस लाल उमेद सिंह ने बसंतपुर थाना में प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी पंकज कुमार के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
कुछ दिनों पहले भारी मात्रा में जब्त की गई थी नशीली दवाएं: बता दें कि बीते पांच अक्टूबर को बसंतपुर पुलिस ने धनवार चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की थी. उत्तरप्रदेश के बनारस से छत्तीसगढ़ में बिक्री करने के लिए ये नशीली दवाइयां लाई गई थी.