बलरामपुर: शंकरगढ़ क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जो बरसात के मौसम में टापू में तब्दली हो जाते हैं. नदी पर पुल नहीं होने के कारण बारिश के समय में आवागमन को लेकर काफी दिक्कतें होती है. लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज उफनती मांड नदी पार कर गांव पहुंचे और बरसात के मौसम में लोगों को होने वाली परेशानियों के बारे में जाना.
विधायक ने गांव तक पहुंचने के लिए लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गांव पहुंचकर विधायक ने गांव के लोगों से उनकी परेशानियों और मांगों के बारे में जाना. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि मांड़ नदी के ठीक बगल में एक नहर है. इसका निर्माण 1975 में किया गया था. नहर के पानी से किसानों को खेती-किसानी में मदद मिलती थी, लेकिन कुछ समय से नहर में पानी की कमी के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी.
नहर की मरम्मत के निर्देश
ग्रामीणों की समस्या पर संज्ञान में लेते हुए विधायक ने जल्द से जल्द नहर की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति बन गई है. बलौदाबाजार के कसडोल क्षेत्र में बीते दो दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश से जलभराव का स्तर इतना बढ़ गया है कि नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. कसडोल में नालियों की सफाई नहीं होने और पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें: कोरबा: मूसलाधार बारिश के बाद खुले बांगो बांध के 5 गेट, अलर्ट जारी
बांगो बांध का बढ़ा जलस्तर
कोरोबा में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बांगो बांध के 5 गेट खोलने पड़ गए. जिले में बीते 24 घंटों में 51 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से बांगो बांध का जलस्तर 56 सेंटीमीटर तक बढ़ गया. बांगो गेट खोलने के बाद आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है.
उफान पर नदी नाले
बता दें कि तेज बारिश के कारण प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं. यहां तक कि निचले इलाकों में पानी भी भर गया है. वहीं डुबान क्षेत्र में आने वाले इलाकों को प्रशासन ने खाली करा लिया है. लगातार प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है. प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर-एसपी को अलर्ट किया गया है.