बलरामपुर: रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि जनता से बड़ा कोई बाबा तांत्रिक नहीं हो सकता. जनता का आशीर्वाद बना रहे तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. दरअसल विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा कि रामानुजगंज क्षेत्र में राज्यसभा सांसद ने एक यज्ञ करवाया है, तांत्रिक विधि से यह यज्ञ कराया गया है. बृहस्पति सिंह का आरोप है कि रामविचार नेताम उन्हें जान से मरवाने के लिए यह सब करवा रहे हैं. ताकि अगला चुनाव जीतक वह सीएम बन सकें.
ग्राम डूमर खोरखा में आयोजित एक कार्यक्रम में बृहस्पति सिंह ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा तांत्रिक जनता जनार्दन है. विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने जीवन के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा है. उनका कहना है कि जनता का आशीर्वाद बना रहे तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है और जनता उनके साथ है. सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया है.
पढ़ें: विधायक बृहस्पति सिंह की मानसिक हालत खराब: रामविचार नेताम
यज्ञ विधि पर उठाए सवाल
रामानुजगंज से सटे हुए कनकपुर और महावीर गंज के बीच में 9 दिनों तक यज्ञ किया गया था. जिसमें बाहर से बाबा पहुंचे थे. यज्ञ में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे. उन्होंने इस दौरान अनुष्ठान भी किया था. विधायक बृहस्पति सिंह ने इस यज्ञ पर सवाल उठाते हुए कहा कि यज्ञ में तांत्रिक को शामिल किया गया. यज्ञ में 7 बकरों की बलि दी गई है. हवन में मिर्च डाला गया है.
पढ़ें: 18 साल बाद मूलभूत सुविधाओं के साथ गांव लौटे विधायक बृहस्पति सिंह
नेताओं के बीच पोस्टर वॉर
रामविचार नेताम और बृहस्पति सिंह के बीच में पोस्टर वार चल रहा था. लेकिन अब बात तंत्र मंत्र और जान से मारने तक की बात पहुंच गई है. विधायक ने आरोप लगाया है कि रामविचार नेताम ने एक्सीडेंट कराने के लिए यह तांत्रिक यज्ञ करवाया है. रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. यह सीट वह आसानी से जीत नहीं सकते इसलिए वह उन्हें मरवा कर सीट जीतना चाहते हैं.