बलरामपुर: बलरामपुर जिला अस्पताल में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. जिला चिकित्सालय के सामने ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. साथ ही धरना प्रदर्शन किया. मामले की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी SDM भी जिला अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ने धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाकर किसी तरह मामला शांत कराया.
बलरामपुर जिला अस्पताल में धरना: जिला अस्पताल में अस्पताल के स्टाफ नर्स और चिकित्सकों के ऊपर मरीजों से दुर्व्यवहार करने आरोप लगा है. मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल के सामने ही धरना प्रदर्शन करने लगे. साथ ही अस्पताल स्टाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मरीजों के परिजन ने लगाए आरोप: बलरामपुर निवासी गणेश कुमार की पत्नी टाइफाइड का इलाज कराने के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती थी. अस्पताल का बाथरूम गंदा था और पंखा भी नहीं चल रहा था. इसकी शिकायत महिला ने नर्स स्टाफ और चिकित्सकों से की. इस पर नर्स और चिकित्सकों ने महिला को डांटते हुए कहा कि पंखा खराब है तो कैसे चलेगा. बाथरूम डेली साफ होता है. महिला ने अपने पति गणेश कुमार को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी.
मेरी पत्नी टाइफाइड का इलाज कराने जिला अस्पताल में भर्ती है. उमस भरी गर्मी में वार्ड का पंखा नहीं चल रहा था. साथ ही बाथरूम भी बहुत गंदा था. इसकी शिकायत मौजूद नर्स और चिकित्सकों से की. उन्होंने पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया. - गणेश कुमार, अस्पताल में भर्ती महिला के पति
SDM ने समझाकर खत्म कराया धरना:अस्पताल में चल रहे हंगामे की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाकर किसी तरह उन्होंने मामला शांत कराया.