ETV Bharat / state

बलरामपुर में फिर हैवानियत, जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से रेप, 2 दिन में 5वीं वारदात - यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण

बलरामपुर में नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. बलरामपुर थाने में पीड़िता और परिजनों ने केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रहीं है. महिला संबंधी अपराध बढ़े हैं.

Minor rape incident in Balrampur
नाबालिग से रेप
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:23 PM IST

बलरामपुर: जिले में रेप की वारदातों को रोकने में पुलिस प्रशासन के प्रयास नाकाफी साबित हो रही है. एक बार फिर नाबालिग के साथ अपराध को अंजाम दिया गया है. बीते 2 दिनों में रेप की यह 5वीं घटना है. नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर उससे रेप किया गया है. परिजनों और पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में आरोपी का साथ देने वाली पीड़िता की सहेली फरार है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

13 अक्टूबर की सुबह पीड़िता को उसकी सहेली अपने साथ घर ले गई थी. सहेली के घर से कुछ दूरी पर आरोपी युवक एक सुनसान घर में मौजूद था. आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती अपने साथ घर ले गया. उसे जान से मारने की धमकी दी और उससे रेप की वरदात को अंजाम दिया.

काफी देर तक बेटी के घर वापस न लौटने से परेशान मां उसी मकान में पहुंची. जहां बेटी बेहोश थी. मां ने उसे उठाया और अपने साथ घर ले गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बलरामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी अधिनियम) तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की सहेली की वारदात में संलिप्तता की जांच भी की जा रही है.

पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने दिये पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट सेंटर बनाने के निर्देश, राजकुमार कॉलेज में पढ़ेगी रेप पीड़िता

बलरामपुर में लगातार रेप की घटनाएं

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी है. आए दिन रेप, गैंग रेप, छेड़छाड़ की घटनाएं विभिन्न जिलों से सामने आ रही है. बलरामपुर में लगातार रेप जैसे जघन्य अपराध सामने आ रहे हैं. महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में लापरवाही बरतने पर वाड्रफनगर के एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल और थाना प्रभारी रघुनाथनगर जाॅन प्रदीप लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

  • 29 सितंबर को जिले के अंतर्गत आने वाले थाना कोतवाली गैसड़ी के एक गांव में एक लड़की के अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. लड़की अपना एडमिशन करवाने के लिए एक डिग्री कॉलेज में गई हुई थी, जहां से उसका अपहरण किया गया, फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.
  • 12 अक्टूबर को वाड्रफनगर में ही 17 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • वाड्रफनगर में ही 13 अक्टूबर को पांच साल की मासूम से रेप की घटना सामने आई है.

बलरामपुर: जिले में रेप की वारदातों को रोकने में पुलिस प्रशासन के प्रयास नाकाफी साबित हो रही है. एक बार फिर नाबालिग के साथ अपराध को अंजाम दिया गया है. बीते 2 दिनों में रेप की यह 5वीं घटना है. नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर उससे रेप किया गया है. परिजनों और पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में आरोपी का साथ देने वाली पीड़िता की सहेली फरार है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

13 अक्टूबर की सुबह पीड़िता को उसकी सहेली अपने साथ घर ले गई थी. सहेली के घर से कुछ दूरी पर आरोपी युवक एक सुनसान घर में मौजूद था. आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती अपने साथ घर ले गया. उसे जान से मारने की धमकी दी और उससे रेप की वरदात को अंजाम दिया.

काफी देर तक बेटी के घर वापस न लौटने से परेशान मां उसी मकान में पहुंची. जहां बेटी बेहोश थी. मां ने उसे उठाया और अपने साथ घर ले गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बलरामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी अधिनियम) तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की सहेली की वारदात में संलिप्तता की जांच भी की जा रही है.

पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने दिये पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट सेंटर बनाने के निर्देश, राजकुमार कॉलेज में पढ़ेगी रेप पीड़िता

बलरामपुर में लगातार रेप की घटनाएं

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी है. आए दिन रेप, गैंग रेप, छेड़छाड़ की घटनाएं विभिन्न जिलों से सामने आ रही है. बलरामपुर में लगातार रेप जैसे जघन्य अपराध सामने आ रहे हैं. महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में लापरवाही बरतने पर वाड्रफनगर के एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल और थाना प्रभारी रघुनाथनगर जाॅन प्रदीप लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

  • 29 सितंबर को जिले के अंतर्गत आने वाले थाना कोतवाली गैसड़ी के एक गांव में एक लड़की के अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. लड़की अपना एडमिशन करवाने के लिए एक डिग्री कॉलेज में गई हुई थी, जहां से उसका अपहरण किया गया, फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.
  • 12 अक्टूबर को वाड्रफनगर में ही 17 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • वाड्रफनगर में ही 13 अक्टूबर को पांच साल की मासूम से रेप की घटना सामने आई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.