बलरामपुर: राजपुर इलाके में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की दर्दनाक घटना सामने आई है. पीड़ित लड़की मवेशी चराने खेत गई थी, जहां आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
घटना के विरोध में बीजेपी के नेताओं ने मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मक्के के खेत में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अफसरों ने बताया कि पीड़ित लड़की सोमवार कि शाम जंगल में मवेशी चरा रही थी, उसी दौरान पास में मवेशी चरा रहा कृष्णा वहां पहुंच गया. पीड़ित के मुताबिक आरोपी उसका हाथ पकड़कर मक्के के खेत में ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पीड़ित लड़की ने परिजन के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, इसके साथ ही बीजेपी ने नेताओं ने भी मुद्दे को उठाते हुए प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.