ETV Bharat / state

Minor burnt in Ramanujganj: रामानुजगंज में ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आने से झुलसा नाबालिग - Ramanujganj latest news

रामानुजगंज में पहाड़ पर बकरी चराने गया 16 वर्षीय नाबालिग सोनु आयाम ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया. जिसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि नाबालिग का शरीर 40-50 प्रतिशत तक जल चुका है. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है.

Minor burnt in Ramanujganj
रामानुजगंज में झुलसा नाबालिग
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 7:52 PM IST

रामानुजगंज में झुलसा नाबालिग

रामानुजगंज: सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सोनू आयाम (उम्र 16 वर्ष) निवासी वार्ड 13 रामानुजगंज बकरी चराने के लिए बटालियन कैंप के पीछे पहाड़ी पर गया हुआ था. तभी उसके साथ यह घटना घटी. जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन बर्न यूनिट की सुविधा नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने बम ब्लास्ट का लगाया आरोप : घायल युवक की बहन लक्ष्मी ने बताया कि "मेरे भाई के साथ बम ब्लास्ट जैसा हादसा हुआ है. वह बहुत ज्यादा जल गया है. उसे कोई राहत ही नहीं है. बटालियन वाले ध्यान दें. अज इसके साथ हुआ है. कल अगर किसी बच्चे के साथ ऐसा हादसा हुआ तो हम लोग कैसे रहेंगे. कहां जाएंगे. मैं बटालियन से कहना चाहूंगी की मेरे भाई का जल्द से जल्द इलाज हो."

"कुछ ब्लास्ट जैसा हुआ": घटना की चश्मदीद लालमुनि ने बताया कि "कुछ ब्लास्ट हुआ, जिससे वह जल गया. जिसकी वजह से उसे बहुत तकलीफ होने लगी. हमने उसे अपनी बाइक से हॉस्पिटल लाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है."

"प्राथमिक उपचार के बाद हमने रेफर कर दिया": डॉक्टर साक्षी नाग ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. उसके परिजनों ने बताया कि वह जल गया है. जो लगभग 40-50 प्रतिशत तक जल चुका था. उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हमने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया."

बम डिस्पोजल स्कवॉयड टीम कर रही जांच: मामले में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि "कल सोमवार की शाम पुलिस को इस घटना सूचना मिली थी. पुलिस की पहल पर तत्काल घायल सोनू आयाम को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद बम डिस्पोजल स्कवॉयड (BDS) की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. पूरे क्षेत्र की सघन जांच किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh बलरामपुर में ईंट भट्ठे पर सो रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत



पुलिस ने दिखाई सक्रियता: घटना की सूचना मिलने पर ASP सुशील नायक SDOP एन के सूर्यवंशी और रामानुजगंज थाना प्रभारी संतलाल आयाम भी झुलसे युवक को देखने अस्पताल पहुंचे. युवक के परिजनों से चर्चा कर बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की.

रामानुजगंज में झुलसा नाबालिग

रामानुजगंज: सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सोनू आयाम (उम्र 16 वर्ष) निवासी वार्ड 13 रामानुजगंज बकरी चराने के लिए बटालियन कैंप के पीछे पहाड़ी पर गया हुआ था. तभी उसके साथ यह घटना घटी. जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन बर्न यूनिट की सुविधा नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने बम ब्लास्ट का लगाया आरोप : घायल युवक की बहन लक्ष्मी ने बताया कि "मेरे भाई के साथ बम ब्लास्ट जैसा हादसा हुआ है. वह बहुत ज्यादा जल गया है. उसे कोई राहत ही नहीं है. बटालियन वाले ध्यान दें. अज इसके साथ हुआ है. कल अगर किसी बच्चे के साथ ऐसा हादसा हुआ तो हम लोग कैसे रहेंगे. कहां जाएंगे. मैं बटालियन से कहना चाहूंगी की मेरे भाई का जल्द से जल्द इलाज हो."

"कुछ ब्लास्ट जैसा हुआ": घटना की चश्मदीद लालमुनि ने बताया कि "कुछ ब्लास्ट हुआ, जिससे वह जल गया. जिसकी वजह से उसे बहुत तकलीफ होने लगी. हमने उसे अपनी बाइक से हॉस्पिटल लाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है."

"प्राथमिक उपचार के बाद हमने रेफर कर दिया": डॉक्टर साक्षी नाग ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. उसके परिजनों ने बताया कि वह जल गया है. जो लगभग 40-50 प्रतिशत तक जल चुका था. उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हमने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया."

बम डिस्पोजल स्कवॉयड टीम कर रही जांच: मामले में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि "कल सोमवार की शाम पुलिस को इस घटना सूचना मिली थी. पुलिस की पहल पर तत्काल घायल सोनू आयाम को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद बम डिस्पोजल स्कवॉयड (BDS) की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. पूरे क्षेत्र की सघन जांच किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh बलरामपुर में ईंट भट्ठे पर सो रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत



पुलिस ने दिखाई सक्रियता: घटना की सूचना मिलने पर ASP सुशील नायक SDOP एन के सूर्यवंशी और रामानुजगंज थाना प्रभारी संतलाल आयाम भी झुलसे युवक को देखने अस्पताल पहुंचे. युवक के परिजनों से चर्चा कर बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.