बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के आदिम जाति एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज बलरामपुर जिले के दौरे पर रहे. अपने दौरे के तहत मंत्री नेताम जिले के छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों का जायजा लेने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासीय विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, निर्माणाधीन भवनों, खेल मैदान एवं सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवासीय विद्यालयों में आवश्यक मूलभूत सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.
मंत्री नेताम ने छात्रावासों का लिया जायजा: कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम छात्रावास का निरीक्षण करने बलरामपुर के भेलवाडीह गांव पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने भोजन व्यवस्था, पीने के पानी और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं साफ पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराने दिए निर्देश: मंत्री नेताम ने बच्चों से बात कर उनसे उनकी पढ़ाई, बच्चों के लिए पुस्तक की उपलब्धता, शिक्षा की गुणवत्ता, खेल सामग्री की उपलब्धता और भोजन के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने छात्रावास में बनाए जा रहे मध्यान भोजन का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन की उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. छात्रावास में बच्चों को दिए जाने वाले सभी सुविधाओं का के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिये.
विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चे अपने घरों से निकलकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने आवासीय विद्यालयों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायें साथ ही बच्चों को यहां पर किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका विशेष ध्यान रखें. - रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री
आवासीय विद्यालय भी पहुंचे मंत्री नेताम: मंत्री रामविचार नेताम भेलवाडीह स्थित पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भी पहुंचे. उन्होंने पुस्तकालय, बच्चों की स्वास्थ्य व्यवस्था और डिस्पेंसरी रूम में रखे दवाईयों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने किचन शेड में बच्चों के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा. उन्होंने बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की जानकारी ली.