बलरामपुर : जिले में मनरेगा के तहत हुए काम में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने से अब पलायन करने को मजबूर हैं. छत्तीसगढ़ सरकार लगातार मनरेगा के तहत होने वाले काम को बढ़ावा दे रही है, ताकि किसी भी मजदूर को दूसरे प्रदेश पलायन न करना पड़े, लेकिन मजदूर अपनी मजदूरी के लिए सरपंच सचिव से गुहार लगा रहे हैं. पूरा मामला कुसमी विकासखंड के कुटकु पारा का है. 2016-17 में रोजगार गारंटी के तहत डबरी समतलीकरण का काम कराया गया. इसमें 50 से 60 मजदूरों ने मजदूरी की. लेकिन आज भी वे अपनी मजदूरी के लिए भटक रहे हैं.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ राजभाखा दिवस: मैं दु करोड़ लोगन के मुंह म बसे मिठास आंव
सचिव पर कई आरोप
रघुनंदन यादव ने बताया कि, 'हमारे घर के लोग रोजगार गारंटी के तहत डबरी में काम करने गए थे, लेकिन अब तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है. उनका आरोप ये भी था कि सचिव की जो नजदीकी हैं उन्हें रात में जाकर पैसा दिया जाता था, लेकिन इनकी मजदूरी नहीं दी गई. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की. लेकिन आश्वासन ही मिला, मजदूरी नहीं मिली.
सचिव पर कार्रवाई का आश्वासन
जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि 2 दिन के अंदर जांच की जाएगी और मजदूरों का भुगतान भी किया जाएगा. साथ ही उचित कार्रवाई भी की जाएगी.