रामानुजगंज: दुर्घटना के बाद मजदूर को इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर मजदूर ने दम तोड़ दिया. मजदूर का नाम श्यामल बाध्यकार था. जो पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले का रहने वाला था. वह रामानुजगंज में टेंट मजदूर के तौर पर काम करता था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
करंट लगने से मजदूर की मौत: रामानुजगंज के कम्युनिटी हॉल में हर दिन शादी समारोह का आयोजन होता रहता है. इसी क्रम में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे मजदूर श्यामल बाध्यकार टेंट के काम में लगा हुआ था. इसी दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और ऊंचाई से नीचे गिर गया. इस वजह से उसे चोट भी लगी. जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूर उसे अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने के थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने पर रामानुजगंज थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि "वार्ड 9 में कम्यूनिटी हॉल के घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने मौका, जांच और मुआयना करते हुए घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है. घटना में किसकी लापरवाही है इसकी जांच भी पुलिस कर रही है."
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद मृत मजदूर के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
भिलाई में भी हुआ था ऐसा हादसा: भिलाई तीन थाना क्षेत्र में करंट लगने से 23 जनवरी को तीन महिलाएं झुलस गईं थीं. जिनमें से एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. यह हादसा बिल्डिंग के पहले मंजिल से दूसरे मंजिल पर लोहे के राड़ को ले जाने के दौरान हुआ था.