बलरामपुर : शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अफसरों को दी गई है. लेकिन इस दौरान कई तरह की समस्याएं भी लोगों को होती है. ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए बलरामपुर जिले के नगर पंचायत रामानुजगंज में जन समाधान शिविर का आयोजन किया (Jan Samadhan shivir in ramanujganj ) गया. जिसमे नगर पंचायत के 15 वार्ड के रहवासियों ने अपनी दिक्कतें अधिकारियों को बताई. समाधान शिविर में समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई लोग बड़ी संख्या में पहुंचे.
जन समाधान शिविर में विभागों के स्टॉल : सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जन समाधान शिविर (Jan Samadhan shivir in Balrampur) में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए . जहां स्थानीय लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जन समाधान समस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, कौशल विकास विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इन सभी ने अपने-अपने विभाग की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान किया.
ये भी पढ़ें- बलरामपुर में गढ़-कलेवा की शुरुआत, छत्तीसगढ़ी व्यंजन का मिलेगा मजा
अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने सुनी समस्याएं : इस शिविर में अनुविभागीय अधिकारी (SDM) गौतम सिंह, तहसीलदार विनित सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित पार्षद उपस्थित थे. सभी ने विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका समाधान भी किया.