बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही झारखंड से अवैध धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपत करने की कोशिश लगातार बिचौलियों के द्वारा किया जा रहा है. बलरामपुर जिला झारखंड और उत्तरप्रदेश का सीमावर्ती जिला है. जिसके कारण बिचौलिए दूसरे राज्यों से आसानी से छत्तीसगढ़ में धान का परिवहन करने और खपाने की कोशिश कर रहे हैं.Illegal paddy seized in Balrampur
अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई : छत्तीसगढ़ झारखंड अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट (Chhattisgarh Jharkhand Interstate Checkpost) पर प्रशासन की टीम ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से धान का परिवहन कर रहे वाहन को चेकिंग के दौरान पकड़ा. प्रशासन की टीम ने अवैध धान और वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली साजिश का खुलासा
झारखंड से छत्तीसगढ़ में अवैध धान खपाने की तैयारी: कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में तहसीलदार रामानुजगंज और उनकी टीम ने बुधवार शाम को छत्तीसगढ़ झारखंड बॉर्डर गोदरमाना ( झारखंड ) से तातापानी समिति में खपाने जा रहे अवैध धान से लदे पिक अप वाहन JH03Q4877 को परिवहन करते पाया. इसके बाद प्रशासनिक टीम ने पिकअप को जब्त किया. प्रशासन ने थाना रामानुजगंज को सुपुर्द किया गया है.अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्चस्थ कार्यालय में प्रकरण भेजी जाएगी.