बलरामपुर: सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी बलरामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस परिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने नए पोर्च, गार्डन, राजपत्रित अधिकारियों के लिए मैस और पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर की सौगात दी. जिसके बाद सरगुजा आईजी स्पंदन कार्यक्रम में पुलिस परिवार से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने जल्द ही इन समस्यों का निराकरण करने की बात कही.
इस दौरान आईजी ने सभी पुलिस परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस परिवारों के लिए जो तैयारियां की थी उन सुविधाओं को आप तक सौंपा जाता है. आईजी ने पुलिस परिवारों से कहा कि नवनिर्मित भवनों और गार्डन की देखरेख अब उन्हें ही करना है.
पुलिस परिवार की परेशानियों से रूबरू हुए आईजी
आईजी स्पंदन कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवारों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को जाना. कुछ परिवारों ने सरकारी क्वॉर्टर को लेकर बात कही, तो कुछ ने ट्रांसफर को लेकर अपनी मांग रखी. सभी की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने सभी जवानों को आश्वस्त कराया और कहा कि जल्दी उनकी समस्याओं का निराकरण होगा.
बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी
कार्यक्रम के समापन के बाद पुलिस परिवार के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सरगुजा संभाग के आईजी का मन मोह लिया. जिस पर आईजी ने बच्चों की खूब तारीफ की और कहा कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें और इनकी पढ़ाई के प्रति ज्यादा ध्यान दें. आईजी ने कहा बच्चे कल के भविष्य निर्माता बन सकते हैं इसलिए इनकी शिक्षा पर पूरा ध्यान दें.
पढ़ें- महिलाओं के खिलाफ अपराध कम करने के लिए बलरामपुर पुलिस की खास मुहिम
स्पंदन कार्यक्रम के बाद आईजी ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनों से भी जुड़े हुए हैं. जिससे नशे के खिलाफ लगातार शिकायत मिलती रहती है और उस पर कार्रवाई होती है. उन्होंने बलरामपुर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि बलरामपुर जिले में भी पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है. पुलिस के तरफ से नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया गया है, सराहनीय है और लगातार कार्रवाई भी हो रही है.