बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के चंदनपुर और अन्य ऐसे ग्रामीण इलाकों से मानव तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की सक्रियता से एक महिला मानव तस्करों के चंगुल में आने से बच गई.
'25-30 महिलाएं और युवतियां लापता'
पीड़ित महिला की किन्नर बहन ने मामले में बड़ा खुलासा किया है, उनका कहना है कि इलाके की 25 से 30 महिलाएं और लड़किया आज भी लापता है, उनका अब तक पता नहीं चल पाया है. किन्नर ने कहा कि कई लड़कियों को दूसरी जगह ले जाकर बेच दिया गया है.
पढ़ें: घर में मिली महिला की लाश, रात में बेटे से हुआ था झगड़ा
काम का लालच देकर ले जाते है आरोपी
किन्नर के मुताबिक आरोपी इस इलाके की महिलाओं और युवतियों को काम का लालच देकर और ज्यादा पैसा दिलाने की बात कहकर पहले झांसे में लेते है और फिर उन्हें दूसरे जगहों पर ले जाकर बेच देते हैं. आज तक लापता महिलाओं और युवतियों का पता नहीं चल पाया है. आरोपियों से पूछने पर वे किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कहते है.
मामले में SDOP का कहना हैं कि जैसे-जैसे उन्हें शिकायत मिलती है उसके मुताबिक वे कार्रवाई करते हैं, हालांकि लड़कियों के आंकड़ों के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.