बलरामपुर : बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के आसनपानी गांव में गांजा की खेती करने का मामला सामने आया है. जिस पर कुसमी और शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई की है. इस दौरान आसनपानी गांव में छापामार कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने बाड़ी में उगाई गई गांजे की फसल को जब्त कर लिया.इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
चोरी छिपे गांजा की खेती : कुसमी थाना प्रभारी को मुखबिर से मिली सूचना के बाद कुसमी और शंकरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने 79 नग गांजे का पौधा और मंगना नागवंशी के बाड़ी से 105 नग गांजे का पौधा उगाया हुआ पाया गया. दोनों आरोपियों ने अपने-अपने बाड़ी में गांजे की खेती की थी. पुलिस ने गांजे के 184 पौधों को जब्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगना नागवंशी और खोड़रो नागवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी : आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले लगातार नशीली पदार्थों के जखीरे पर कार्रवाई जारी है. बलरामपुर पुलिस ने हाल ही में धनवार और रघुनाथ नगर चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में नशीली पदार्थों का जखीरा बरामद किया था. जिसमें नशीली सिरप और टेबलेट बरामद की गई थी.वहीं अब गांजा बरामद किया गया है.आपको बता दें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है.ऐसे में पुलिस ने जिले के सीमा में चौकसी बढ़ा दी है.साथ ही मुखबिरों को अलर्ट करके नशीले पदार्थों की तस्करी पर नजर रखने को कहा है.