ETV Bharat / state

बलरामपुर: संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने चलाई जेसीबी - Haritima forest area of ​​Balrampur district

राजपुर हरीतिमा जंगल को पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने इस संबंध में वन अधिकारियों के साथ बैठक की. संसदीय सचिव ने जेसीबी चलाकर साफ-सफाई की शुरुआत की.

Rajpur Haritima Park
राजपुर हरीतिमा पार्क
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 1:59 PM IST

बलरामपुर: संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मंगलवार को राजपुर हरीतिमा को पार्क के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान संसदीय सचिव ने जेसीबी चलाकर साफ-सफाई की शुरुआत की.

'वरदान' साबित हो रहा लॉकडाउन, बदल गया सरगुजा के 23 साल पुराने पार्क का नजारा

संसदीय सचिव चिंतामणि ने बताया कि वे अपने कार्यकाल में कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए वे हरीतिमा जंगल को पार्क बनाना चाहते हैं. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज हरीतिमा जंगल को पार्क बनाने के लिए कई दिनों से वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की लगातार बैठक ले रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को हरीतिमा जंगल का निरीक्षण किया. जेसीबी के माध्यम से साफ-सफाई का काम शुरू कराया गया है.

अंबिकापुर संजय पार्क की तर्ज पर बनेगा हरीतिमा पार्क

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने बताया कि पार्क निर्माण के लिए कोलकाता से इंजीनियर बुलाकर इसे अंबिकापुर के संजय पार्क की तर्ज पर बनवाया जाएगा. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने सप्ताह भर पूर्व हरीतिमा जंगल में भ्रमण किया था. उन्होंने कहा कि हरीतिमा जंगल को पार्क में विकसित किया जाएगा तो राजपुर के लिए बड़ी उपलब्धि मानूंगा.

कांग्रेस नेता राजीव गुप्ता ने कहा कि अगर हरीतिमा पार्क के रूप में विकसित होता है, तो इससे आसपास के क्षेत्रों को भी फायदा होगा. अंबिकापुर के अलावा आसपास कोई और दूसरा पार्क नहीं है. हरीतिमा पार्क बनने से घूमने की जगह भी लोगों को मिल जाएगी.

बलरामपुर: संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मंगलवार को राजपुर हरीतिमा को पार्क के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान संसदीय सचिव ने जेसीबी चलाकर साफ-सफाई की शुरुआत की.

'वरदान' साबित हो रहा लॉकडाउन, बदल गया सरगुजा के 23 साल पुराने पार्क का नजारा

संसदीय सचिव चिंतामणि ने बताया कि वे अपने कार्यकाल में कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए वे हरीतिमा जंगल को पार्क बनाना चाहते हैं. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज हरीतिमा जंगल को पार्क बनाने के लिए कई दिनों से वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की लगातार बैठक ले रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को हरीतिमा जंगल का निरीक्षण किया. जेसीबी के माध्यम से साफ-सफाई का काम शुरू कराया गया है.

अंबिकापुर संजय पार्क की तर्ज पर बनेगा हरीतिमा पार्क

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने बताया कि पार्क निर्माण के लिए कोलकाता से इंजीनियर बुलाकर इसे अंबिकापुर के संजय पार्क की तर्ज पर बनवाया जाएगा. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने सप्ताह भर पूर्व हरीतिमा जंगल में भ्रमण किया था. उन्होंने कहा कि हरीतिमा जंगल को पार्क में विकसित किया जाएगा तो राजपुर के लिए बड़ी उपलब्धि मानूंगा.

कांग्रेस नेता राजीव गुप्ता ने कहा कि अगर हरीतिमा पार्क के रूप में विकसित होता है, तो इससे आसपास के क्षेत्रों को भी फायदा होगा. अंबिकापुर के अलावा आसपास कोई और दूसरा पार्क नहीं है. हरीतिमा पार्क बनने से घूमने की जगह भी लोगों को मिल जाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.