बलरामपुर: आज 25 दिसंबर को नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामानुजगंज में वार्ड क्रमांक एक में शासकीय अस्पताल के नजदीक भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित की गई. जिसके सामने दीप प्रज्ज्वलित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों को सुशासन की शपथ दिलाई गई.
एक सप्ताह तक मनेगा स्वच्छता पखवाड़ा: सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत रामानुजगंज के मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलेश किरकेट्टा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक सुशासन सप्ताह के रूप में पूरे नगर पंचायत रामानुजगंज के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
2 वर्षों का बकाया बोनस बांटा गया: सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के तरफ से किसानों को दो साल का बोनस दिया गया. खरीफ विपणन वर्ष 2014-15, 2015-16 का बोनस राशि शामिल है. राज्य के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 716 करोड़ रुपए का बोनस वितरण किया गया. जिसमें जिले के 23 हजार 730 किसानों को 45 करोड़ 61 लाख 92 हजार की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की गई. जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े मंत्री नेताम: बलरामपुर जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मेंरामानुजगंज विधायक और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम भी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े. मंत्री रामविचार नेताम ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई दी और कहा कि आज भारत के प्रेरणाश्रोत पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है.
बोनस पाकर किसानों के खिले चेहरे: आज बोनस वितरण कार्यक्रम में उत्साह के साथ पहुंचे किसानों को दो साल का बकाया बोनस राज्य सरकार दे रही है, उन्हें अब प्रति क्विंटल 300 रुपए के हिसाब दो साल का का बोनस मिला. बोनस राशि के मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. बोनस राशि मिलने के बाद किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे.