ETV Bharat / state

बलरामपुर में किसानों को मिला डबल बोनस, रामानुजगंज के अटल चौक पर मनाया गया सुशासन दिवस - नगर पंचायत रामानुजगंज

Good Governance Day छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में रामानुजगंज में भी सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही धान बोनस वितरण के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री रामविचार नेताम ने वर्चुअली जुड़कर लोगों को संबोधित किया. Balrampur News

Good Governance Day
रामानुजगंज में सुशासन दिवस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 9:50 PM IST

बलरामपुर में किसानों को मिला डबल बोनस

बलरामपुर: आज 25 दिसंबर को नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामानुजगंज में वार्ड क्रमांक एक में शासकीय अस्पताल के नजदीक भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित की गई. जिसके सामने दीप प्रज्ज्वलित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों को सुशासन की शपथ दिलाई गई.

एक सप्ताह तक मनेगा स्वच्छता पखवाड़ा: सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत रामानुजगंज के मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलेश किरकेट्टा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक सुशासन सप्ताह के रूप में पूरे नगर पंचायत रामानुजगंज के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

2 वर्षों का बकाया बोनस बांटा गया: सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के तरफ से किसानों को दो साल का बोनस दिया गया. खरीफ विपणन वर्ष 2014-15, 2015-16 का बोनस राशि शामिल है. राज्य के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 716 करोड़ रुपए का बोनस वितरण किया गया. जिसमें जिले के 23 हजार 730 किसानों को 45 करोड़ 61 लाख 92 हजार की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की गई. जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े मंत्री नेताम: बलरामपुर जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मेंरामानुजगंज विधायक और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम भी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े. मंत्री रामविचार नेताम ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई दी और कहा कि आज भारत के प्रेरणाश्रोत पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है.

बोनस पाकर किसानों के खिले चेहरे: आज बोनस वितरण कार्यक्रम में उत्साह के साथ पहुंचे किसानों को दो साल का बकाया बोनस राज्य सरकार दे रही है, उन्हें अब प्रति क्विंटल 300 रुपए के हिसाब दो साल का का बोनस मिला. बोनस राशि के मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. बोनस राशि मिलने के बाद किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों के खातों में धान बोनस ट्रांसफर, अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का दिया तोहफा
भरतपुर के अटल चौक पर सुशासन दिवस, विकास के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ली महाशपथ
कोरबा में सुशासन दिवस पर किसानों की बल्ले बल्ले, नए साल से पहले मिला डबल धान बोनस

बलरामपुर में किसानों को मिला डबल बोनस

बलरामपुर: आज 25 दिसंबर को नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामानुजगंज में वार्ड क्रमांक एक में शासकीय अस्पताल के नजदीक भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित की गई. जिसके सामने दीप प्रज्ज्वलित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों को सुशासन की शपथ दिलाई गई.

एक सप्ताह तक मनेगा स्वच्छता पखवाड़ा: सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत रामानुजगंज के मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलेश किरकेट्टा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक सुशासन सप्ताह के रूप में पूरे नगर पंचायत रामानुजगंज के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

2 वर्षों का बकाया बोनस बांटा गया: सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के तरफ से किसानों को दो साल का बोनस दिया गया. खरीफ विपणन वर्ष 2014-15, 2015-16 का बोनस राशि शामिल है. राज्य के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 716 करोड़ रुपए का बोनस वितरण किया गया. जिसमें जिले के 23 हजार 730 किसानों को 45 करोड़ 61 लाख 92 हजार की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की गई. जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े मंत्री नेताम: बलरामपुर जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मेंरामानुजगंज विधायक और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम भी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े. मंत्री रामविचार नेताम ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई दी और कहा कि आज भारत के प्रेरणाश्रोत पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है.

बोनस पाकर किसानों के खिले चेहरे: आज बोनस वितरण कार्यक्रम में उत्साह के साथ पहुंचे किसानों को दो साल का बकाया बोनस राज्य सरकार दे रही है, उन्हें अब प्रति क्विंटल 300 रुपए के हिसाब दो साल का का बोनस मिला. बोनस राशि के मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. बोनस राशि मिलने के बाद किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों के खातों में धान बोनस ट्रांसफर, अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का दिया तोहफा
भरतपुर के अटल चौक पर सुशासन दिवस, विकास के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ली महाशपथ
कोरबा में सुशासन दिवस पर किसानों की बल्ले बल्ले, नए साल से पहले मिला डबल धान बोनस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.