बलरामपुर: रघुनाथ नगर इलाके में सड़क किनारे एक पजेरो गाड़ी लंबे वक्त से खड़ी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब गाड़ी को कस्टडी में लेकर चेक किया तो उसमें 76 लाख का गांजा बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक इलाके में गांजा तस्कर लंबे वक्त से सक्रिय हैं. गांजे को कई पैकेटों में भरकर रखा गया था. पुलिस का कहना है कि छोटे छोटे तस्करों के ये गांजे के पैकेट सप्लाई किए जाने थे. पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्कर और उसके साथी मौके से भागने में कामयाब रहे.
लग्जरी गाड़ी पजेरो से हो रही थी तस्करी: पुलिस ने शक जताया है कि तस्कर इस रास्ते से होकर गुजर रहे थे तभी उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई. तस्कर जबतक अपनी गाड़ी को दुरस्त करा पाते उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तस्कर मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस पहले भी ये कहती रही है कि तस्कर अब गलत कामों के लिए लग्जरी गाड़ियों की मदद ले रहे हैं ताकि पुलिस की नजर से बच सकें. पुलिस भी लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इसके लिए मुखबिरों का जाल भी फैला रखा है.
76 लाख का गांजा पुलिस ने पकड़ा: बलरामपुर के रास्ते तस्कर अक्सर गांजे की तस्कर करते हैं. पुलिस की नजरों से बचने के लिए ये तस्कर बड़ी और लग्जरी गाड़ियों की भी मदद लेते हैं ताकि लोगों की निगाहों में आने से बच सकें. पुलिस को ये भी शक है कि गांजे की खेप कहीं ओर से लाई जा रही थी और उसे छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी. छत्तीसगढ़ के युवाओं को गांजे की लत लगाने की कोशिश तस्कर लंबे वक्त से करते रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई और सतर्क निगाहों के चलते एक बार फिर तस्करों की मंशा कामयाब नहीं हो पाई.