ETV Bharat / state

बलरामपुर पुलिस पजेरो गाड़ी से पकड़ा 76 लाख का गांजा, तस्करी का लग्जरी गाड़ियों से क्या है कनेक्शन - Balrampur crime news

Ganja smuggler arrested in Balrampur बलरामपुर में लग्जरी गाड़ी पजेरो से पुलिस ने 368 किलो गांजा बरामद किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत 76 लाख बताई जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रघुनाथ नगर इलाके में एक लग्जरी गाड़ी पजेरो लावारिश हालत में खड़ी है. पुलिस ने मौके पर जाकर जब गाड़ी को चेक किया तो उसमें 76 लाख का गांजा छुपाकर रखा गया था. Balrampur crime news

Ganja worth Rs 76 lakh recovered
पजेरो गाड़ी से पकड़ा 76 लाख का गांजा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 7:56 PM IST

76 लाख का गांजा पकड़ा गया

बलरामपुर: रघुनाथ नगर इलाके में सड़क किनारे एक पजेरो गाड़ी लंबे वक्त से खड़ी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब गाड़ी को कस्टडी में लेकर चेक किया तो उसमें 76 लाख का गांजा बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक इलाके में गांजा तस्कर लंबे वक्त से सक्रिय हैं. गांजे को कई पैकेटों में भरकर रखा गया था. पुलिस का कहना है कि छोटे छोटे तस्करों के ये गांजे के पैकेट सप्लाई किए जाने थे. पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्कर और उसके साथी मौके से भागने में कामयाब रहे.

लग्जरी गाड़ी पजेरो से हो रही थी तस्करी: पुलिस ने शक जताया है कि तस्कर इस रास्ते से होकर गुजर रहे थे तभी उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई. तस्कर जबतक अपनी गाड़ी को दुरस्त करा पाते उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तस्कर मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस पहले भी ये कहती रही है कि तस्कर अब गलत कामों के लिए लग्जरी गाड़ियों की मदद ले रहे हैं ताकि पुलिस की नजर से बच सकें. पुलिस भी लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इसके लिए मुखबिरों का जाल भी फैला रखा है.

76 लाख का गांजा पुलिस ने पकड़ा: बलरामपुर के रास्ते तस्कर अक्सर गांजे की तस्कर करते हैं. पुलिस की नजरों से बचने के लिए ये तस्कर बड़ी और लग्जरी गाड़ियों की भी मदद लेते हैं ताकि लोगों की निगाहों में आने से बच सकें. पुलिस को ये भी शक है कि गांजे की खेप कहीं ओर से लाई जा रही थी और उसे छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी. छत्तीसगढ़ के युवाओं को गांजे की लत लगाने की कोशिश तस्कर लंबे वक्त से करते रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई और सतर्क निगाहों के चलते एक बार फिर तस्करों की मंशा कामयाब नहीं हो पाई.

रायगढ़ में लव सेक्स और डबल मर्डर, जानिए कातिल कैसे हुआ गिरफ्तार ?
Dunki Trailer Out: इंतजार खत्म, लो आ गया 'डंकी' का ट्रेलर, शाहरुख का चार्म देखकर 'लुट-पुट' जाएगा दिल
नहीं रहे CID के 'इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स', लीवर डैमेज होने के चलते एक्टर दिनेश फडनीस का निधन

76 लाख का गांजा पकड़ा गया

बलरामपुर: रघुनाथ नगर इलाके में सड़क किनारे एक पजेरो गाड़ी लंबे वक्त से खड़ी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब गाड़ी को कस्टडी में लेकर चेक किया तो उसमें 76 लाख का गांजा बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक इलाके में गांजा तस्कर लंबे वक्त से सक्रिय हैं. गांजे को कई पैकेटों में भरकर रखा गया था. पुलिस का कहना है कि छोटे छोटे तस्करों के ये गांजे के पैकेट सप्लाई किए जाने थे. पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्कर और उसके साथी मौके से भागने में कामयाब रहे.

लग्जरी गाड़ी पजेरो से हो रही थी तस्करी: पुलिस ने शक जताया है कि तस्कर इस रास्ते से होकर गुजर रहे थे तभी उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई. तस्कर जबतक अपनी गाड़ी को दुरस्त करा पाते उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तस्कर मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस पहले भी ये कहती रही है कि तस्कर अब गलत कामों के लिए लग्जरी गाड़ियों की मदद ले रहे हैं ताकि पुलिस की नजर से बच सकें. पुलिस भी लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इसके लिए मुखबिरों का जाल भी फैला रखा है.

76 लाख का गांजा पुलिस ने पकड़ा: बलरामपुर के रास्ते तस्कर अक्सर गांजे की तस्कर करते हैं. पुलिस की नजरों से बचने के लिए ये तस्कर बड़ी और लग्जरी गाड़ियों की भी मदद लेते हैं ताकि लोगों की निगाहों में आने से बच सकें. पुलिस को ये भी शक है कि गांजे की खेप कहीं ओर से लाई जा रही थी और उसे छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी. छत्तीसगढ़ के युवाओं को गांजे की लत लगाने की कोशिश तस्कर लंबे वक्त से करते रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई और सतर्क निगाहों के चलते एक बार फिर तस्करों की मंशा कामयाब नहीं हो पाई.

रायगढ़ में लव सेक्स और डबल मर्डर, जानिए कातिल कैसे हुआ गिरफ्तार ?
Dunki Trailer Out: इंतजार खत्म, लो आ गया 'डंकी' का ट्रेलर, शाहरुख का चार्म देखकर 'लुट-पुट' जाएगा दिल
नहीं रहे CID के 'इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स', लीवर डैमेज होने के चलते एक्टर दिनेश फडनीस का निधन
Last Updated : Dec 5, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.