बलरामपुर : चांदो थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान शानिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ग्रामीण के घर से पांच भरमार बंदूक और गन पावडर जब्त किया है. इसी के साथ ही पुलिस ने पांच आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बलरामपुर जिले का चांदो और सामरी क्षेत्र झारखंड से लगा हुआ है. यहां चांदो थाना क्षेत्र में एक घर में छिपाकर रखे हुए हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच भरमार बंदूक, गन पावडर और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की.
किन लोगों की हुई है गिरफ्तारी : आरोपियों में राजेश उर्फ बुंती नगेशिया (25 साल), जुगेल अगरिया (27 साल), बिरजु अगरिया (55 साल), नकल नगेशिया (27 साल) और गंगाराम (25 साल) शामिल हैं. सभी आरोपी ग्राम बैरडिहकला चांदो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई की गई है.
सिविक एक्शन प्रोग्राम का दिख रहा असर : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नक्सलियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और नक्सल उन्मूलन की दिशा में अधिक सक्रियता से कार्रवाई करने का सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था. इसके बाद से पुलिस को यह सफलता मिली है. कुछ दिनों पहले पुलिस से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में पूर्व नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम और सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.