ETV Bharat / state

बलरामपुर में ब्लैक फंगस से हुई पहली मौत के बाद इलाके में दहशत - Black fungus patients in Raipur AIIMS

बलरामपुर के एक व्यक्ति की ब्लैक फंगस संक्रमण से मौत (black fungus in Balrampur) हो गई है. इलाज के लिए उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. बलरामपुर जिले में ब्लैक फंगस से पहली मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

first-death-due-to-black-fungus-in-balrampur
बलरामपुर में ब्लैक फंगस से हुई पहली मौत
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:29 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस (Mucormycosis)अब कहर बरपा रहा है. आए दिन लोगों की ब्लैक फंगस संक्रमण से मौत (Death due to black fungus infection ) हो रही है. रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत पिपरपान गांव के एक व्यक्ति ने ब्लैक फंगस बिमारी (black fungus in Balrampur) से दम तोड़ दिया है. उसका इलाज रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा था. बता दें व्यक्ति कोरोना संक्रमित भी हो चुका था. इलाज के लिए उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. बलरामपुर जिले में ब्लैक फंगस से पहली मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. परिवार ने तहसीलदार से जल्द से जल्द शव मंगवाने की गुहार लगाई है.

कोंडागांव में भी हुई पहली मृत्यू

कोंडागांव जिले में ब्लैक फंगस से मौत का पहला मामला आज ही सामने आया (Death due to black fungus infection ) है. माकड़ी ब्लॉक के एक व्यक्ति में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. 6 मई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आंखों में दर्द की वजह से उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था जहां शख्स में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस नोटिफिएबल डिसीज घोषित, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

बिलासपुर में भी ब्लैक फंगस से मौत

बिलासपुर में गुरुवार को ब्लैक फंगस से 2 लोगों की मौत हुई है. इसमें रतनपुर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान रायपुर में दम तोड़ा. महिला को 19 मई को सिम्स में भर्ती किया गया था. ब्रेन में फंगस पहुंचने के कारण महिला की हालत गंभीर थी, जिसके बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था. यहां उपचार के दौरान गुरुवार को महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी मौत पाली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई. उसकी किडनी में फंगस पहुंचने के कारण 25 मई की रात उसे सिम्स में एडमिट किया गया था.

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस नोटिफिएबल डिसीज घोषित

छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में ब्लैक फंगस (Mucormycosis) को नोटिफिएबल डिसीज घोषित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं (शासकीय और निजी) को ब्लैक फंगस (Mucormycosis) को लेकर गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इसमें मरीजों की स्क्रीनिंग, पहचान, प्रबंधन के संबंध में राज्य शासन, ICMR और भारत सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा.

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस (Mucormycosis)अब कहर बरपा रहा है. आए दिन लोगों की ब्लैक फंगस संक्रमण से मौत (Death due to black fungus infection ) हो रही है. रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत पिपरपान गांव के एक व्यक्ति ने ब्लैक फंगस बिमारी (black fungus in Balrampur) से दम तोड़ दिया है. उसका इलाज रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा था. बता दें व्यक्ति कोरोना संक्रमित भी हो चुका था. इलाज के लिए उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. बलरामपुर जिले में ब्लैक फंगस से पहली मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. परिवार ने तहसीलदार से जल्द से जल्द शव मंगवाने की गुहार लगाई है.

कोंडागांव में भी हुई पहली मृत्यू

कोंडागांव जिले में ब्लैक फंगस से मौत का पहला मामला आज ही सामने आया (Death due to black fungus infection ) है. माकड़ी ब्लॉक के एक व्यक्ति में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. 6 मई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आंखों में दर्द की वजह से उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था जहां शख्स में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस नोटिफिएबल डिसीज घोषित, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

बिलासपुर में भी ब्लैक फंगस से मौत

बिलासपुर में गुरुवार को ब्लैक फंगस से 2 लोगों की मौत हुई है. इसमें रतनपुर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान रायपुर में दम तोड़ा. महिला को 19 मई को सिम्स में भर्ती किया गया था. ब्रेन में फंगस पहुंचने के कारण महिला की हालत गंभीर थी, जिसके बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था. यहां उपचार के दौरान गुरुवार को महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी मौत पाली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई. उसकी किडनी में फंगस पहुंचने के कारण 25 मई की रात उसे सिम्स में एडमिट किया गया था.

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस नोटिफिएबल डिसीज घोषित

छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में ब्लैक फंगस (Mucormycosis) को नोटिफिएबल डिसीज घोषित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं (शासकीय और निजी) को ब्लैक फंगस (Mucormycosis) को लेकर गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इसमें मरीजों की स्क्रीनिंग, पहचान, प्रबंधन के संबंध में राज्य शासन, ICMR और भारत सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.