ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की छत से गिरा फॉल सिलिंग, गुणवत्ता पर उठे सवाल

बलरामपुर के जिला अस्पताल की बिल्डिंग की छत से पानी का रिसाव हो रहा था. उस छत के नीचे कई वार्ड हैं. लेकिन इस बीच छत में लगा फॉल सीलिंग गिर गया. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह ने कहा कि काम के दौरान ही छत से फॉल सिलिंग गिरी थी. लेकिन वार्ड में कोई भी मरीज नहीं था.

fall-ceiling-of-fell-roof-of-balrampur-district-hospital
बलरामपुर जिला अस्पताल
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:34 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 2:50 PM IST

बलरामपुर: जिला अस्पताल में इलाज कराने कई क्षेत्रों से मरीज आते हैं. यहां हर प्रकार की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है. लेकिन जिला अस्पताल का बाहरी हिस्सा जर्जर हो चुका है. हॉस्पिटल की बिल्डिंग खराब हो रही है. छत से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे मरीजों को खतरा बना रहता है. पानी के रिसाव के चलते छत की फॉल सिलिंग अचानक से धराशायी हो गई. गनीमत रही कि उस वक्त वहां पर कोई पेशेंट नहीं था. वरना वहां किसी के साथ अनहोनी हो सकती थी.

जिला अस्पताल की छत से गिरा फॉल सिलिंग

लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया था. लेकिन भवन निर्माण के समय गुणवत्ताहीन काम कराए जाने के आरोप भी लगते रहे हैं.

रायपुर जिला अस्पताल को पोस्टमॉर्टम सुविधा का इंतजार, संसाधनों की है कमी

आलम यह है कि भवन को बने महज 4 साल ही हुए हैं. 17 मई 2017 को भवन का उद्घाटन किया गया था. हॉस्पिटल जर्जर की स्थिति में पहुंच चुका है. हालात ऐसे हैं कि जगह-जगह से पानी टपक रहा है. घटिया निर्माण के चलते एनसीसी वार्ड में पिछले दिनों छत में लगा फॉल सीलिंग गिर गया था.

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह ने कहा कि काम के दौरान ही छत से फॉल सिलिंग गिरी है. उन्होंने बताया वार्ड खाली था इसलिए किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

बलरामपुर: जिला अस्पताल में इलाज कराने कई क्षेत्रों से मरीज आते हैं. यहां हर प्रकार की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है. लेकिन जिला अस्पताल का बाहरी हिस्सा जर्जर हो चुका है. हॉस्पिटल की बिल्डिंग खराब हो रही है. छत से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे मरीजों को खतरा बना रहता है. पानी के रिसाव के चलते छत की फॉल सिलिंग अचानक से धराशायी हो गई. गनीमत रही कि उस वक्त वहां पर कोई पेशेंट नहीं था. वरना वहां किसी के साथ अनहोनी हो सकती थी.

जिला अस्पताल की छत से गिरा फॉल सिलिंग

लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया था. लेकिन भवन निर्माण के समय गुणवत्ताहीन काम कराए जाने के आरोप भी लगते रहे हैं.

रायपुर जिला अस्पताल को पोस्टमॉर्टम सुविधा का इंतजार, संसाधनों की है कमी

आलम यह है कि भवन को बने महज 4 साल ही हुए हैं. 17 मई 2017 को भवन का उद्घाटन किया गया था. हॉस्पिटल जर्जर की स्थिति में पहुंच चुका है. हालात ऐसे हैं कि जगह-जगह से पानी टपक रहा है. घटिया निर्माण के चलते एनसीसी वार्ड में पिछले दिनों छत में लगा फॉल सीलिंग गिर गया था.

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह ने कहा कि काम के दौरान ही छत से फॉल सिलिंग गिरी है. उन्होंने बताया वार्ड खाली था इसलिए किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.