बलरामपुर: जिला अस्पताल में इलाज कराने कई क्षेत्रों से मरीज आते हैं. यहां हर प्रकार की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है. लेकिन जिला अस्पताल का बाहरी हिस्सा जर्जर हो चुका है. हॉस्पिटल की बिल्डिंग खराब हो रही है. छत से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे मरीजों को खतरा बना रहता है. पानी के रिसाव के चलते छत की फॉल सिलिंग अचानक से धराशायी हो गई. गनीमत रही कि उस वक्त वहां पर कोई पेशेंट नहीं था. वरना वहां किसी के साथ अनहोनी हो सकती थी.
लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया था. लेकिन भवन निर्माण के समय गुणवत्ताहीन काम कराए जाने के आरोप भी लगते रहे हैं.
रायपुर जिला अस्पताल को पोस्टमॉर्टम सुविधा का इंतजार, संसाधनों की है कमी
आलम यह है कि भवन को बने महज 4 साल ही हुए हैं. 17 मई 2017 को भवन का उद्घाटन किया गया था. हॉस्पिटल जर्जर की स्थिति में पहुंच चुका है. हालात ऐसे हैं कि जगह-जगह से पानी टपक रहा है. घटिया निर्माण के चलते एनसीसी वार्ड में पिछले दिनों छत में लगा फॉल सीलिंग गिर गया था.
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह ने कहा कि काम के दौरान ही छत से फॉल सिलिंग गिरी है. उन्होंने बताया वार्ड खाली था इसलिए किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.