बलरामपुर: भाजयुमो मंडल राजपुर के मंडल अध्यक्ष शुभम सोनी ने भाजयुमो मंडल कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्ग के युवाओं को मौका दिया गया है. युवतियों को भी कार्यकारिणी में अहम भूमिका दी गई है. कार्यकािणी में बबलू यादव, आर्यन जायसवाल, सुनील गुप्ता, सत्येंद्र यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रशांत सिंह राजपूत और आशीष सोनी को महामंत्री बनाया गया है. कार्यकारिणी की घोषणा के बाद शुभम सोनी ने कहा कि युवा मोर्चा की नई और संतुलित टीम का गठन होने पर युवाओं में भी ऊर्जा का संचार हुआ है. नवगठित टीम से विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की मजबूती मिलेगी.
पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने ग्रामीणों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
राज्य की कांग्रेस सरकार ने युवाओं को छला
राजपुर के मंडल अध्यक्ष शुभम सोनी ने राज्य सरकार पर इस दौरान जमकर निशाना साधा. सोनी ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में युवाओं के साथ छल किया है. बेरोजगारी भत्ता का मामला हो या भर्ती प्रक्रिया का मामला हो. भर्ती के बाद नियुक्ति में देरी की जा रही है. संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की बात हो या प्रदेश में महिला अपराधों की बात हो. युवाओं के साथ छत्तीसगढ़ सरकार (government of Chhattisgarh) ने छल ही किया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सभी युवा मिलकर छल करने वाली इस सरकार को उखाड़ कर फेंकेंगे.