बलरामपुर: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत शहर के नजदीक NH 343 पर रविवार की शाम जंगल से भटककर एक हाथी कंचननगर और आरागाही तक आ पहुंचा. स्थानीय ग्रामीणों ने हाथी को देखते ही हल्ला मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. हाथी को खदेड़ने के लिए लोग पटाखे फोड़ने लगे. ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया गया. बीते कुछ दिनों से लगातार इस क्षेत्र में हाथियों का दल पहुंच रहा है. दो दिनों पहले ही चार हाथियों के दल को आरागाही कोसा बाड़ी के पास विचरण करते हुए देखा गया था.
रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 25 हजार की आबादी निवास करती है. शहर के नजदीक हाथी पहुंचने से लोगों की चिंता बढ़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग का रवैया बिल्कुल सुस्त है. लगातार हो रही जंगलों की कटाई भी वन्य जीवों के रिहायशी इलाकों में पहुंचने की प्रमुख वजह है.
मक्का फसल को पहुंचाया नुकसान: रामानुजगंज के नजदीक आरागाही, कंचननगर और नवापारा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हाथियों का दल रात के दौरान अचानक बस्तियों में आ धमकते हैं. किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. खेत में लगी मक्के की फसलों को भी हाथी ने रौंदकर बर्बाद कर दिया.
दहशत में ग्रामीण: बलरामपुर जिले का रामानुजगंज क्षेत्र झारखंड की सीमा से लगा हुआ है. झारखंड से अक्सर कन्हर नदी के रास्ते से हाथियों का दल छत्तीसगढ़ के इलाके में प्रवेश कर रहे हैं. हाथी यहां जमकर उत्पात मचा रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग दहशत में हैं और रात में जागकर गुजारा कर रहे हैं.