प्रेमसाय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और फिर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
इसी दौरान पढ़ने वाले बच्चों को प्रेमसाय सिंह ने प्रमाण पत्र के साथ शिल्ड भी दिए. कार्यक्रम के दौरान रानी दुर्गावती शासकीय कॉलेज वाड्रफनगर के बच्चों ने प्रेमसाय सिंह को माला पहनाकर मुलाकात की. साथ ही बच्चों ने कॉलेज को पीजी कॉलेज का दर्जा दिलाने की भी मांग की.
इधर छात्रों ने बताया कि उन्हें मंत्री जी से पूरा आश्वासन मिला है. छात्रों की मांग पर सिंह ने कहा है कि छात्रों की मांग जायज है और यह पहले से ही होना चाहिए था, लेकिन पिछली सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह जो कॉलेज है इसकी नींव हमने ही रखी थी. पिछले 15 सालों में सरकार ने एक बार भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है.