ETV Bharat / state

Dussehra In Balrampur: बलरामपुर में बनाया गया 50 फीट का रावण, ऐसे होगा दशानन का दहन ?

Dussehra In Balrampur :बलरामपुर में रावण दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां 50 फीट के रावण का दहन किया जाएगा. सूरजपुर के कारीगर ने यहां रावण के पुतले को तैयार किया है. कारीगर की मानें तो एक पुतला तैयार करने में करीब एक लाख रुपए का खर्च आता है.

Dussehra Preparations Completed In Balrampur
रावण के पुतले को दिया जा रहा अंतिम रूप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 10:28 PM IST

बलरामपुर में दशहरे की तैयारी पूरी

बलरामपुर: शारदीय नवरात्र के दसवें दिन विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है. जिसे लोग दशहरा भी कहते हैं. इस दिन कई जगहों पर रावण का पुतला दहन किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था. यही कारण है कि इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में विजयदशमी की तैयारी पूरी कर ली गई है. कारीगर रावण के पुतले को अंतिम रूप दे रहे हैं.

रामानुजगंज में 50 फीट के रावण का होगा दहन: रामानुजगंज के हाईस्कूल ग्राउंड में रावण दहन करने के लिए 50 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. इस पुतले को तैयार करने में 6 कारीगर लगे हुए हैं. दस दिन पहले से ही पुतला बनाने का काम कारीगरों ने शुरू कर दिया था. अब पुतले की तैयारी लगभग हो चुकी है. पुतले को फाइनल लुक दिया जा रहा है.

मैं पिछले 40 साल से रावण का पुतला बनाने का काम कर रहा हूं. रामानुजगंज में 10 सालों से रावण का पुतला बना रहा हूं. ये काम मैंने अपने गुरू से सीखा है. सरगुजा संभाग में लगभग सभी जगहों पर रावण पुतला बनाने का काम मैं कर चुका हूं. रावण का पुतला तैयार करने में कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें बांस, तार, कांटी, पट्टी, कपड़ा, पेंट सहित अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. -सुबल मिर्धा, कारीगर

Monsoon In Chhattisgarh 19 October : दशहरे पर मानसून का साया, मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी !
Bastar Dussehra Jogi Bithai Ritual: बस्तर दशहरे की एक और अनोखी रस्म जोगी बिठाई हुई पूरी, जानिए 9 दिनों तक हल्बा जाति का युवक क्यों रहता है निर्जला व्रत
Bastar Dussehra Dairy Gadhai: धूमधाम से निभाई गई बस्तर दशहरे की दूसरी रस्म डेरी गढ़ई, रथ बनाने का काम होगा शुरू

सूरजपुर के कारीगर तैयार कर रहे पुतला: सूरजपुर जिले के रहने वाले कारीगर सुबल मिर्धा रावण का 50 फीट का पुतला तैयार कर रहे हैं. ये पिछले 40 सालों से रावण का पुतला बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने ये काम अपने गुरू से सीखा है. अब तक सुबल सरगुजा के चिरमिरी, बैकुंठपुर, सूरजपुर, विश्रामपुर, जशपुर में रावण का पुतला बना चुके हैं.एक रावण का पुतला तैयार करने में करीब एक लाख रुपए का खर्च आता है. मंगलवार को विजया दशमी है ऐसे में दशहरे की तैयारी यहां पूरी कर ली गई है.

बलरामपुर में दशहरे की तैयारी पूरी

बलरामपुर: शारदीय नवरात्र के दसवें दिन विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है. जिसे लोग दशहरा भी कहते हैं. इस दिन कई जगहों पर रावण का पुतला दहन किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था. यही कारण है कि इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में विजयदशमी की तैयारी पूरी कर ली गई है. कारीगर रावण के पुतले को अंतिम रूप दे रहे हैं.

रामानुजगंज में 50 फीट के रावण का होगा दहन: रामानुजगंज के हाईस्कूल ग्राउंड में रावण दहन करने के लिए 50 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. इस पुतले को तैयार करने में 6 कारीगर लगे हुए हैं. दस दिन पहले से ही पुतला बनाने का काम कारीगरों ने शुरू कर दिया था. अब पुतले की तैयारी लगभग हो चुकी है. पुतले को फाइनल लुक दिया जा रहा है.

मैं पिछले 40 साल से रावण का पुतला बनाने का काम कर रहा हूं. रामानुजगंज में 10 सालों से रावण का पुतला बना रहा हूं. ये काम मैंने अपने गुरू से सीखा है. सरगुजा संभाग में लगभग सभी जगहों पर रावण पुतला बनाने का काम मैं कर चुका हूं. रावण का पुतला तैयार करने में कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें बांस, तार, कांटी, पट्टी, कपड़ा, पेंट सहित अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. -सुबल मिर्धा, कारीगर

Monsoon In Chhattisgarh 19 October : दशहरे पर मानसून का साया, मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी !
Bastar Dussehra Jogi Bithai Ritual: बस्तर दशहरे की एक और अनोखी रस्म जोगी बिठाई हुई पूरी, जानिए 9 दिनों तक हल्बा जाति का युवक क्यों रहता है निर्जला व्रत
Bastar Dussehra Dairy Gadhai: धूमधाम से निभाई गई बस्तर दशहरे की दूसरी रस्म डेरी गढ़ई, रथ बनाने का काम होगा शुरू

सूरजपुर के कारीगर तैयार कर रहे पुतला: सूरजपुर जिले के रहने वाले कारीगर सुबल मिर्धा रावण का 50 फीट का पुतला तैयार कर रहे हैं. ये पिछले 40 सालों से रावण का पुतला बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने ये काम अपने गुरू से सीखा है. अब तक सुबल सरगुजा के चिरमिरी, बैकुंठपुर, सूरजपुर, विश्रामपुर, जशपुर में रावण का पुतला बना चुके हैं.एक रावण का पुतला तैयार करने में करीब एक लाख रुपए का खर्च आता है. मंगलवार को विजया दशमी है ऐसे में दशहरे की तैयारी यहां पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Oct 23, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.