ETV Bharat / state

दिव्यांग फूड इंस्पेक्टर सरोज के मुरीद हुए एसडीएम, अवैध धान परिवहन के 19 केसों का किया है निपटारा - Latest Chhattisgarh news

बलरामपुर विकासखण्ड वाड्रफनगर में बतौर खाद्य निरीक्षक (Food Inspector saroj ureti) कार्यरत सरोज उरेती दिव्यांग हैं. लेकिन चेकपोस्ट से लेकर अंदरूनी इलाको का दौरा कर अवैध धान के भण्डारण और परिवहन (Storage of illegal Paddy) पर कार्रवाई करती हैं. उन्होंने अवैध धान के 19 केसों का निपटारा किया है.

Divyang Food Inspector Saroj admires SDM
दिव्यांग फूड इंस्पेक्टर सरोज
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 10:19 PM IST

बलरामपुरः दिव्यांग शब्द कई कमजोरियों को दर्शाता है. हालांकि हौसला इस शब्द की कमजोरियों पर भारी पड़ता दिख रहा है. बलरामपुर के विकासखण्ड वाड्रफनगर में खाद्य निरीक्षक के तौर पर पदस्थ सरोज उरेती (Food Inspector saroj ureti) दिव्यांग हैं. इनके हौसले को हर कोई सलाम करता है. सरोज धान खरीदी को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ क्षेत्रों का दौरा करती हैं. ताकि अवैध धान (Storage of illegal Paddy) पर कार्रवाई की जा सके. सरोज दिव्यांग हैं. लेकिन चेकपोस्ट से लेकर अंदरूनी इलाकों का दौरा करती रहती हैं.

500 क्विंटल से अधिक धान जब्त

सरोज चेकपोस्ट से लेकर अंदरूनी इलाकों का दौरा कर अवैध धान के भण्डारण और परिवहन पर कार्रवाई (Action on illegal storage of paddy) करती हैं. अक्टूबर 2019 से वाड्रफनगर में बतौर खाद्य निरीक्षक सरोज अपनी सेवाएं दें रही हैं. सरोज बताती हैं कि 2019 में धान खरीदी के दौरान अवैध धान के 45 प्रकरणों पर कार्रवाई की थी. इस साल भी अब तक 19 प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 500 क्विंटल धान जब्त किया है. दिव्यांग होकर भी सरोद बहादुरी के साथ काम करती हैं.

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर में बेमौसम बारिश से धान भीगा, सरकार को हो सकता है भारी नुकसान

SDM भी हैं दिव्यांग फूड इंस्पेक्टर सरोज के मुरीद

वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा बताते है कि सरोज ऐसी अधिकारी हैं, जो अपने जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटती. बल्कि पूरे उत्साह के साथ अपना काम करती है. कुछ दिनों पहले हुई एक कार्रवाई का जिक्र करते हुए वाड्रफनगर एसडीएम बताते हैं कि, हमारे बुलाने पर वह तत्काल पहुंचने के साथ-साथ पूरी कार्रवाई में सरोज ने हम सभी का सहयोग किया.

बलरामपुरः दिव्यांग शब्द कई कमजोरियों को दर्शाता है. हालांकि हौसला इस शब्द की कमजोरियों पर भारी पड़ता दिख रहा है. बलरामपुर के विकासखण्ड वाड्रफनगर में खाद्य निरीक्षक के तौर पर पदस्थ सरोज उरेती (Food Inspector saroj ureti) दिव्यांग हैं. इनके हौसले को हर कोई सलाम करता है. सरोज धान खरीदी को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ क्षेत्रों का दौरा करती हैं. ताकि अवैध धान (Storage of illegal Paddy) पर कार्रवाई की जा सके. सरोज दिव्यांग हैं. लेकिन चेकपोस्ट से लेकर अंदरूनी इलाकों का दौरा करती रहती हैं.

500 क्विंटल से अधिक धान जब्त

सरोज चेकपोस्ट से लेकर अंदरूनी इलाकों का दौरा कर अवैध धान के भण्डारण और परिवहन पर कार्रवाई (Action on illegal storage of paddy) करती हैं. अक्टूबर 2019 से वाड्रफनगर में बतौर खाद्य निरीक्षक सरोज अपनी सेवाएं दें रही हैं. सरोज बताती हैं कि 2019 में धान खरीदी के दौरान अवैध धान के 45 प्रकरणों पर कार्रवाई की थी. इस साल भी अब तक 19 प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 500 क्विंटल धान जब्त किया है. दिव्यांग होकर भी सरोद बहादुरी के साथ काम करती हैं.

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर में बेमौसम बारिश से धान भीगा, सरकार को हो सकता है भारी नुकसान

SDM भी हैं दिव्यांग फूड इंस्पेक्टर सरोज के मुरीद

वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा बताते है कि सरोज ऐसी अधिकारी हैं, जो अपने जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटती. बल्कि पूरे उत्साह के साथ अपना काम करती है. कुछ दिनों पहले हुई एक कार्रवाई का जिक्र करते हुए वाड्रफनगर एसडीएम बताते हैं कि, हमारे बुलाने पर वह तत्काल पहुंचने के साथ-साथ पूरी कार्रवाई में सरोज ने हम सभी का सहयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.