बलरामपुर: जनपद सीईओ को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों शासकीय निवास में पकड़ा है. फर्जी रूप से मंडल संयोजक बनने का आरोप भी उनपर लगे थे. शाम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अजितेश सिंह के नेतृत्व में जनपद सीईओ विनय गुप्ता को पूर्व सरपंच मुंशी राम से 60 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
जनपद सीईओ विनय गुप्ता सनावल के पूर्व सरपंच मुंशीराम से खरखरवा नाला के चेक काटने की एवज में 1 लाख रुपय की मांग की थी. पहली किश्त के रूप में 60 हजार रुपए मुंशी राम ने विनय गुप्ता के शासकीय निवास में ले जा कर दिया. इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में विनय गुप्ता को रंगे हाथो पकड़ा गया.
साल 2018-19 में ही कार्य को पूर्ण कर लिया गया था, लेकिन आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं हो पा रहा था. इस बीच दशहरा के पहले डीएमएफ फंड से राशि जारी होने के बाद सीईओ ने एक लाख रुपए की मांग की थी. मुंशी राम ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की थी.
फर्जी रूप से मंडल संयोजक बनने का भी है आरोप
विनय गुप्ता पर पूर्व में आरोप लगा है. एक शिकायत के अनुसार यह उच्च श्रेणी शिक्षक हो गए थे, लेकिन मंडल संयोजक की परीक्षा 2012 में बैठने की पात्रता नहीं थी. बावजूद इसके विभागीय परीक्षा में बैठे और मंडल संयोजक बने. विभागीय सांठगांठ से मंडल संयोजक बनने पर सवाल उठे थे. आरोप लगे थे कि कूट रचना करके मंडल संयोजक बने है.
पढ़ें: एसीबी ने 4 आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा
प्रदेश के कई शहरों में कार्रवाई
एसीबी के निदेशक आरिफ शेख के निर्देश पर एसीबी यूनिट अंबिकापुर, जगदलपुर एवं रायपुर की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले चार अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.