बलरामपुर: जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने राजपुर में जिले भर के युवक कांग्रेस पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में युवक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता को हटाकर नगर पंचायत कुसमी के पूर्व अध्यक्ष को एल्डरमैन बनाए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई है. बैठक में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मुजस्सम नजर ने बताया कि युवाओं को पार्टी में महत्व मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें: धारा 144 लागू होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली, प्रशासन बेखबर
जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के लिए हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. वह पार्टी में पदाधिकारी हो अथवा ना हो. हर कार्यकर्ता को सम्मान का अधिकार है. ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को जिन्होंने पार्टी के संघर्ष के दिनों में साथ दिया है या फिर जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम किया है. उन्हें अनदेखा नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को भी बर्दाश्त नहीं की जाएगा, संगठन हमेशा सर्वोपरि है.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को हटाकर पूर्व अध्यक्ष को एल्डरमैन बनाए जाने पर अपनी बात रखते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सबको सही जगह और पर्याप्त सम्मान मिलेगा. इसके लिए सभी को सब्र और धैर्य रखना होगा. सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखने और संगठन के निर्णय से संतुष्ट होकर हर परिस्थिति में संगठन के साथ होने की बात कही है. सभी ने कहा है कि संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे.