बलरामपुर: जिले के तातापानी में 5 दिवसीय जिला स्तरीय व्हीलचेयर फेंसिंग तलवारबाजी प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. तलवारबाजी प्रशिक्षण शिविर में जिले भर से 25 दिव्यांग खिलाड़ियों ने तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया. 10 जून को प्रशिक्षण पूरा होने पर दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
"छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बलरामपुर जिले के तातापानी क्षेत्र में 5 दिवसीय तलवारबाजी प्रशिक्षण कैंप का आयोजन हुआ और सफलता पूर्वक समापन किया गया." - केना मंडल, आयोजक, तलवारबाजी प्रशिक्षण कैंप
दिव्यांग खिलाड़ियों को दिया प्रशिक्षण: तलवारबाजी के राष्ट्रीय कोच दीपक साहू ने तलवारबाजी खेल से जुड़ी हुई बारीक तकनीक के बारे में खिलाड़ियों को जानकारी दी. सभी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण पा ने के बाद इसका शामदार प्रदर्शन किया और वहांं मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया. पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन बलरामपुर में किया गया. जिससे दिव्यांग खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.
दिव्यांग खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला: दिव्यांग तलवारबाजी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में समीर हालदर एवं जिला व्हिलचेयर फेंसिंग संघ के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस अवसर पर तलवारबाजी संघ बलरामपुर के पदाधिकारियों ने भी दिव्यांग खिलाड़ियों को तलवारबजी खेल का प्रशिक्षण के लिए उनका हौसला बढ़ाया.