बलरामपुरः जिले के वन परिक्षेत्र कुसमी से दो भालुओं का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि करीब 48 घंटे पहले इन दोनों भालुओं की मौत हुई है. लेकिन विभाग को इस बात की खबर तक नहीं थी.
वन परीक्षेत्र कुसमी के कतारी कोना जंगल के पास दो भालुओं का शव मिला है. जिसमें से एक नर और दूसरा मादा है. शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि 48 घंटे पहले उनकी मौत हुई है. फिलहाल यहां वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है. 48 घंटे से शव जंगल में पड़ा था. लेकिन विभाग के अधिकारियों को एक दिन बाद इसकी भनक लगी है.
-जब बाड़ी के अंदर अचानक आ गया भालू...
48 घंटे से पड़ा था भालू का शव
दोनों भालुओं की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता अबतक नहीं चल पाया है. वन-विभाग अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भालुओं की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.