बलरामपुर: राजपुर वन परिक्षेत्र के मदरीडांड़ ग्राम पंचायत में कोरवा जनजाति के लोग वर्षों से अंधेरे में रह रहे थे. बरसात के समय में इनका जीवन और कठिन हो जाता था. रात में सांप-बिच्छु के साथ ही जंगल से भालू और हाथियों का आतंक फैला रहता था. रात होते ही ग्रामीणों को अंधकारमयी जीवन-जीवन जीना पड़ता था, लेकिन क्रेडा विभाग ने हर घर में सौर उर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाई दी है. इससे लोगों में खुशी झलक रही है.
बलरामपुर: 25 हाथियों के दल ने ग्रामीणों पर किया हमला, धान और मक्के के खेत बर्बाद
ग्रामीणों का कहना है, क्रेडा विभाग की पहल से अब इनके घरों में उजाला फैल गया है. बिजली आने से न सिर्फ महिलाओं का काम आसान हो गया है, बल्कि बच्चों को भी पढ़ाई करने में आसानी हो रही है. जिससे बच्चों में भी खुशी दिख रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात होते ही बच्चों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए इधर से उधर भागते फिरते थे. इस भाग दौड़ में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन अब इनके जीवन में खुशहाली आई है.
बलरामपुर: NH-343 पर कार को बचाते हुए दो क्लिंकर लोड आपस में भीड़े, आवागमन बाधित
बिजली आ जाने से लोगों की जिंदगी हुई आसान
स्थानीय लोगों ने बताया अब हर घर में अब मोबाइल और टीवी की सुविधा उपलब्ध होने लगी है. सभी आधुनिक युग के साथ जीवन जी रहे हैं. महिलाओं का कहना है पहले अंधेरे में उन्हें काफी परेशानी होती थी. रात के अंधेरे में कई बार भालू और हाथी आतंक मचा देते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. बिजली आ जाने से उनकी जिंदगी आसान हो गई है.