बलरामपुर: जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवसराकला में 18 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके खुद के चचेरे भाई पर ही लगा है. बताया जा रहा है कि चचेरे भाई ने खेत में उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. इस घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया है.
मर्डर की वजह साफ नहीं
खबर मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौर दलबल के साथ ग्राम पंचायत देवसराकला पहुंचे. मौके पर पुलिस अनुभाग अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की ने भी पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि भीमराम को चचेरे भाई सागर राम ने टंगिया से गले पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. लुकचना नाले के पास खेत में हत्या की गई. मर्डर की वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है. कुसमी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
कोरिया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या
आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद आरोपी सागर राम फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. मृत युवक की दो छोटी बहनें हैं. वो बड़ा और इकलौता बेटा था. पुलिस ने पीड़ित पिता चंदन कुमार की रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
कोरिया में कलयुगी बेटे ने पिता और बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
अपनों ने ही बहाया अपनों का खून
अपनों की हत्या का ये कोई नया मामला नहीं है. लगातार इस तरह की वारदात सामने आती रहती है. शुक्रवार को कोरिया जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. चिरमिरी इलाके में एक निर्दयी बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं 11 मई को भी कोरिया में 8 हजार रुपए के लेनदेन में शख्स ने परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी बेटे ने अपने पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.