ETV Bharat / state

बलरामपुर: 'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का आयोजन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

बलरामपुर में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने 'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का आयोजन किया. जहां प्रतिभावान खिलाड़ियों का झीरम नक्सली हमले में शहीद जवानों और नेताओं की स्मृति में बने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया.

congress-sports-cell-honored-players-with-gold-medal-in-balrampur
बलरामपुर में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 10:11 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल की ओर से 'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रदेश के कई जिलों में किया जा रहा है. जहां प्रतिभावान खिलाडियों का सम्मान किया जा रहा है. इसी के तहत बलरामपुर में 'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का आयोजन किया गया. जहां खिलाड़ियों को झीरम नक्सली हमले में शहीद जवानों और नेताओं की स्मृति में बने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

बलरामपुर में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने खिलाड़ियों का किया सम्मान

कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने यह पहली बार आयोजित किया है, जिसमें खिलाड़ियों को झीरम नक्सली हमले में शहीद नेताओं के नाम पर खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सम्मान पाकर खिलाडी भी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के जीवन में सम्मान ही सबसे बड़ी उर्जा होती है. छत्तीसगढ़ को प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली बार उन्हें इस तरह का सम्मान मिला है, जिससे वह बेहद खुश हैं.

Congress sports cell honored players with gold medal in balrampur
बलरामपुर में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

हंसराज शर्मा को मिला महात्मा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड

खिलाड़ियों को 8 श्रेणियों में सम्मान दिया गया, जिसमें नंदकुमार पटेल, शहीद उदय मुदलियार और महात्मा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड शामिल है. वाड्रफनगर के हंसराज शर्मा को 62 साल की उम्र में भी खेलों के प्रति रुझान के कारण महात्मा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड दिया गया.

Congress sports cell honored players with gold medal in balrampur
'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का किया आयोजन

बलरामपुर के खिलाड़ी प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करेंगे

इस दौरान हंसराज शर्मा ने कहा कि ये सम्मान पाकर वे काफी खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से बढ़ावा मिलने से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलता है. आने वाले समय में बलरामपुर जिले से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे. खिलाड़ियों को इसी तरह से बढ़ावा मिलता रहेगा, तो जिले के खिलाड़ी प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करेंगे.

विश्रामपुर में भी किया गया था सम्मान समारोह का आयोजन

बता दें, इसके पहले सूरजपुर के विश्रामपुर में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जहां मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने जिला स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को सम्मानित किया था.

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल की ओर से 'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रदेश के कई जिलों में किया जा रहा है. जहां प्रतिभावान खिलाडियों का सम्मान किया जा रहा है. इसी के तहत बलरामपुर में 'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का आयोजन किया गया. जहां खिलाड़ियों को झीरम नक्सली हमले में शहीद जवानों और नेताओं की स्मृति में बने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

बलरामपुर में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने खिलाड़ियों का किया सम्मान

कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने यह पहली बार आयोजित किया है, जिसमें खिलाड़ियों को झीरम नक्सली हमले में शहीद नेताओं के नाम पर खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सम्मान पाकर खिलाडी भी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के जीवन में सम्मान ही सबसे बड़ी उर्जा होती है. छत्तीसगढ़ को प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली बार उन्हें इस तरह का सम्मान मिला है, जिससे वह बेहद खुश हैं.

Congress sports cell honored players with gold medal in balrampur
बलरामपुर में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

हंसराज शर्मा को मिला महात्मा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड

खिलाड़ियों को 8 श्रेणियों में सम्मान दिया गया, जिसमें नंदकुमार पटेल, शहीद उदय मुदलियार और महात्मा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड शामिल है. वाड्रफनगर के हंसराज शर्मा को 62 साल की उम्र में भी खेलों के प्रति रुझान के कारण महात्मा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड दिया गया.

Congress sports cell honored players with gold medal in balrampur
'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का किया आयोजन

बलरामपुर के खिलाड़ी प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करेंगे

इस दौरान हंसराज शर्मा ने कहा कि ये सम्मान पाकर वे काफी खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से बढ़ावा मिलने से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलता है. आने वाले समय में बलरामपुर जिले से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे. खिलाड़ियों को इसी तरह से बढ़ावा मिलता रहेगा, तो जिले के खिलाड़ी प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करेंगे.

विश्रामपुर में भी किया गया था सम्मान समारोह का आयोजन

बता दें, इसके पहले सूरजपुर के विश्रामपुर में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जहां मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने जिला स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को सम्मानित किया था.

Last Updated : Aug 30, 2020, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.