बलरामपुर: राजपुर गांव के एक निजी स्कूल के भवन निर्माण कार्य के दौरान ऊपर से सैटरिंग प्लेट क्लास रूम के खप्पर पर जा गिरी, जिसके बाद खपरैल क्लासरूम में पढ़ रहे बच्चों पर आ गिरा. हादसे में 5 बच्चों को गंभीर चोट आई है. जिसपर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है.
मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन जागा और सभी प्राइवेट स्कूलों के जांच करने का आदेश दिया है. वह जांच टीम कलेक्ट्रेट से ही बनाई गई है. टीम में स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओ, ब्लॉक ऑफिसर को नियुक्त किया गया है.
स्कूल का पंजीयन रद्द करने की मांग
बता दें कि यह टीम सभी प्राइवेट स्कूल में जाकर जांच करेगी, कि भवन ठीक है या नहीं. बच्चों का देखभाल कैसे हो रही है. जांच टीम ये सब की जानकारी लेकर कलेक्टर को रिपोर्ट पेश करेगी. उन्होंने बताया कि 'अगर कोई स्कूल इसमें गलत पाया गया, तो या स्कूलों का रिजल्ट सही नहीं आया तो, कार्रवाई होगी.