बलरामपुर : जिले में पिछले तीन दिनों से शीतलहर का प्रकोप (Cold wave outbreak in Balrampur) जारी है. खेतों की पुआल पर बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में उत्तर भारत से आ रही शुष्क ठंडी हवा से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बलरामपुर जिला शीतलहर की चपेट में है. यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. दिनभर चलने वाली ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द बना दिया. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है.
26 जनवरी तक बलरामपुर में हो रही थी बारिश
बलरामपुर में बीते 26 जनवरी तक बारिश हो रही थी. साथ ही आसमान में बादल भी छाए हुए थे, लेकिन 27 जनवरी की सुबह से मौसम पूरी तरह से साफ हो गया. साथ ही बादल भी छंट गए, जिसके बाद से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहरी हवा ने यहां लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. सर्दी का सितम जोरों पर है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने कि उम्मीद फिलहाल नहीं है.
Weather change in Balrampur: 3 दिनों बाद आज खुला मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के बाद खिली धूप
लुढ़का पारा, बढ़ी ठंड
बलरामपुर जिले में मौसम खुलने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. आज बलरामपुर जिले में दिन का अधिकतम तापमान (Balrampur Temperature today) 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं रात को न्यूनतम तापमान (Balrampur Temperature today) 06 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.