बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रामानुजगंज और कुसमी के श्रीकोट में एक आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम बघेल ने श्रीकोट गांव में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने केंद्र सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप भी लगाया.
सीएम बघेल ने कुसमी के श्रीकोर्ट में 10 करोड़ 69 लाख के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं 48 करोड़ 7 लाख के 17 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने रामानुजगंज में आयोजित कार्यक्रम में 40 करोड़ के 42 लाख के कुल 14 कार्यों का लोकार्पण और 47 करोड़ 97 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया.
रामचंद्रपुर को तहसील बनाने की घोषणा
वहीं आमसभा को संबोधित करते हुए विधायकों की मांग पर जिले को नई सौगात के रूप में रामचंद्रपुर को तहसील बनाने और रामानुजगंज स्थित वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए पार्क बनाने के साथ-साथ जिले में अन्य दो बड़े कार्यो की भी घोषणा किया.
केंद्र सरकार किसानों को दे रही धोखा
वहीं पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार को घेरने नहीं उन्हें जगाने जा रहे हैं. पहले जो केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से चावल खरीदती थी, वह चावल खरीदें यही निवेदन करने हम जा रहे हैं. अगर वह चावल नहीं खरीदते हैं, तो छत्तीसगढ़ का नुकसान होगा. वहीं उन्होंने कहा कि हम किसानों के हक के लिए हर संभव लड़ने के लिए तैयार हैं. केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है, लेकिन हम किसानों के साथ धोखा नहीं करेंगे.