बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 दिन के सरगुजा दौरे पर हैं. शनिवार को वे बलरामपुर जिले के महाराजगंज धान खरीदी केंद्र पहुंचे. उन्होंने किसानों के साथ चर्चा की. सीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं. छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है. कई केंद्रों से बारदाने की कमी की बात सामने आ चुकी है. कई जगह किसान रकबे की कमी से परेशान हैं.
धान खरीदी केंद्रे के बाद सीएम भूपेश बघेल जाबर गांव पहुंचे. उन्होंने गोठानों का निरीक्षण किया. किसानों से चर्चा कर बटेर पालन, कम्पोस्ट और योजनाओं के बारे में जानकारी ली. सीएम ने गांववालों की परेशानियां भी सुनीं.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे बलरामपुर
अधिकारी-कर्मचारी से की मुलाकात
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले की विकास योजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता से जिले में भू-जल संवर्धन हेतु वाटर रिचार्जिंग की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही.