बलरामपुर: सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज अपने विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों लगातार भ्रमण कर रहे हैं. चिंतामणि महाराज उलिया गांव के परती पहुंचे. इस दौरान चिंतामणि महाराज अलग-अलग अंदाज में दिख रहे हैं. चिंतामणि महाराज दूरस्थ अंचल पर बसे ग्रामीणों से रूबरू हुए.
चिंतामणि महाराज ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने ग्रामीणों को मिल रही जनहित योजनाओं के साथ बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से संसदीय सचिव को अवगत कराया. महाराज ने लोगों की समस्या को सुनकर अधिकारियों को जल्द से जल्द इनका निराकरण करने की बात कही.
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने सुनी लोगों की समस्या
ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की कही बात
ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को पावती नामांतरण, वन अधिकार पत्र, सड़क और पेय जल की समस्या के संबध में अवगत कराया. इसके बाद महाराज ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि जो भी समस्या बताई जा रही है, उसे जल्द ही निराकरण कराने की दिशा में पहल किया जाएगा. वहीं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा बस्ती के कोरवा परिवार ने अपने बीच विधायक को पाकर अपनी समस्या बताई. ग्रामीणों ने विधायक से भोजन करने का आग्रह किया, जिस पर विधायक ने पहाड़ी कोरवा परिवार के साथ भोजन किया.