ETV Bharat / state

बलरामपुर में शिक्षा मंत्री के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी - in the name of education minister

बलरामपुर में नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपए की ठगी (cheating from unemployed) का मामला सामने आया है. ठग गिरोह ने बेरोजगारों से लाखों रुपए वसूलते हुए उन्हें पूर्व शिक्षामंत्री और वर्तमान शिक्षा मंत्री नाम से लेटर थमा दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

cheating-from-unemployed-in-the-name-of-education-minister-at-balrampur
बलरामपुर में शिक्षा मंत्री के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:24 PM IST

बलरामपुर: सरगुजा संभाग में इन दिनों नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा ठग गिरोह (cheating from unemployed) सक्रिय है. यह गिरोह लोगों से अब तक लाखों-करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है. बलरामपुर जिले में नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपए की ठगी (cheating from unemployed) का मामला सामने आया है. ठग गिरोह ने बेरोजगारों से लाखों रुपए वसूलते हुए उन्हें पूर्व शिक्षामंत्री और वर्तमान शिक्षा मंत्री नाम से लेटर थमा दिया गया. शंकरगढ़ थाना पुलिस (Shankargarh police station) इस मामले की जांच कर रही है.

बलरामपुर में शिक्षा मंत्री के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी

शंकरगढ़ थाना पुलिस में 8-10 लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि 2019 में उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने उनसे रुपए लिए.शंकरगढ़ पुलिस को जो शिकायत मिली है उसके अनुसार एक महिला जो शिक्षा विभाग में चपरासी है. वह मीडिएटर की भूमिका निभा कर प्रति व्यक्ति 2,80,000 लेकर विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का दावा किया था. यहां तक बेरोजगारों को ठगों ने पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप और वर्तमान शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का एक लिखित लेटर भी दिया है. हालांकि इस लेटर को देखकर कहा जा सकता है कि यह फर्जी है.

कवर्धा: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा संभाग में बड़ा ठग गिरोह सक्रिय

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की ओर से पूरे जिले के साथ सरगुजा संभाग में बेरोजगारों से ठगी की. अब पीड़ितों की शिकायत के बाद ठगी का यह मामला और भी बड़ा हो सकता है. इस ठगी में बड़े गिरोह का हाथ है. फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट चुकी है. शंकरगढ़ थाना प्रभारी उमेश बघेल ने शिकायत के बाद इस मामले पर जांच शुरू कर दी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जांच में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

बलरामपुर: सरगुजा संभाग में इन दिनों नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा ठग गिरोह (cheating from unemployed) सक्रिय है. यह गिरोह लोगों से अब तक लाखों-करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है. बलरामपुर जिले में नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपए की ठगी (cheating from unemployed) का मामला सामने आया है. ठग गिरोह ने बेरोजगारों से लाखों रुपए वसूलते हुए उन्हें पूर्व शिक्षामंत्री और वर्तमान शिक्षा मंत्री नाम से लेटर थमा दिया गया. शंकरगढ़ थाना पुलिस (Shankargarh police station) इस मामले की जांच कर रही है.

बलरामपुर में शिक्षा मंत्री के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी

शंकरगढ़ थाना पुलिस में 8-10 लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि 2019 में उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने उनसे रुपए लिए.शंकरगढ़ पुलिस को जो शिकायत मिली है उसके अनुसार एक महिला जो शिक्षा विभाग में चपरासी है. वह मीडिएटर की भूमिका निभा कर प्रति व्यक्ति 2,80,000 लेकर विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का दावा किया था. यहां तक बेरोजगारों को ठगों ने पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप और वर्तमान शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का एक लिखित लेटर भी दिया है. हालांकि इस लेटर को देखकर कहा जा सकता है कि यह फर्जी है.

कवर्धा: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा संभाग में बड़ा ठग गिरोह सक्रिय

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की ओर से पूरे जिले के साथ सरगुजा संभाग में बेरोजगारों से ठगी की. अब पीड़ितों की शिकायत के बाद ठगी का यह मामला और भी बड़ा हो सकता है. इस ठगी में बड़े गिरोह का हाथ है. फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट चुकी है. शंकरगढ़ थाना प्रभारी उमेश बघेल ने शिकायत के बाद इस मामले पर जांच शुरू कर दी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जांच में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.