बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है. जो झारखंड का रहने वाला है. आरोपी मुस्लिम समुदाय का है. लेकिन ठगी के लिए हिंदू नाम रख लिया, इतना ही नहीं खुद को आर्मी का जवान भी बता रहा था.
ठगी का शातिरपना: आरोपी ने अपने ही मकान मालिक से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उसे अरेस्ट किया है. ठगी को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी मुश्ताक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी का बैकग्राउंड खंगाल रही है. पुलिस ये भी जानने की कोशिश में लगी है कि, कही मुश्ताक कोई नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है.
मां के नाम पर की ठगी: झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले मुश्ताक अंसारी ने अपना नाम शेखर दुबे बताया, खुद को आर्मी का जवान बताकर परिवार में सदस्य जैसा रहने लगा. कुछ दिनों बाद आरोपी ने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कही. इलाज के लिए तीन लाख रुपए मांगे, मकान मालिक ने भरोसा किया और रुपये दे दिये.रुपये लेने के बाद आरोपी मुश्ताक वहां से फुर्र हो गया. इसके बाद मकान मालिक को उसकी ठगी का अंदाजा लगा. मकान मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पड़ताल शुरू की, फिर टेक्निकल सबूत के आधार पर पुलिस मुश्ताक तक पहुंची. पुलिस ने जाल बिछाया और फिर आरोपी मुश्ताक अंसारी पकड़ा गया.
सलाखों के पीछे शातिर: पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी पर कार्रवाई की है.
"झारखंड के गढ़वा जिले के आरोपी मुश्ताक अंसारी को ठगी के आरोप में आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मुश्ताक अंसारी के द्वारा ठगी के पैसों से खरीदा हुआ पल्सर बाइक और दो मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है." डॉ लाल उमेद सिंह, SP, बलरामपुर