बलरामपुर: जिले के ग्राम कृष्णनगर के रमेश मंडल की साल 2018 में आबकारी विभाग की हिरासत में मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट के आधार पर बलरामपुर पुलिस ने आबकारी उप निरीक्षक समेत 5 कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर हीरालाल नायक ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश देते हुए जांच अधिकारी एसडीएम रामानुजगंज को नियुक्त किया था.
बलरामपुर पुलिस ने दर्ज किया अपराध
अब मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट आने के बाद बलरामपुर पुलिस ने आबकारी उप निरीक्षक सहित 5 कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
बलरामपुर पुलिस ने मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक सहित 5 कर्मचारियों के खिलाफ धारा 306 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. सभी के खिलाफ रमेश मंडल को आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया गया है.
उपनिरीक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप
दरअसल 21 जून 2018 की रात आबकारी विभाग बलरामपुर के 5 कर्मचारियों ने अवैध शराब बेचने के आरोप में रमेश को हिरासत में लिया और बलरामपुर ले गए. अगले दिन सुबह जिला आबकारी कार्यालय के पास रमेश मंडल का शव पेड़ पर लटका मिला. इसके बाद रमेश के परिजनों ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक ने 50 हजार रुपए की मांग की थी. देर रात जब परिजन कुछ रुपए लेकर गए तो उपनिरीक्षक भड़क गए और पूरे 50 हजार की मांग की. इसके बाद परिजन गांव वापस लौट गए और रुपए का इंतजाम करने के बाद दूसरे दिन सुबह बलरामपुर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि रमेश का शव पेड़ पर मिला है.