बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में दोपहर करीब 2 बजे नदी पार करने के दौरान कन्हर नदी एनीकेट से बहकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग का नाम चितावन बताया जा रहा है. जो रामचंद्र पुर विकासखंड के ग्राम पंचायत इंदरपुर खोरी का रहने का निवासी था. ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाते हुए पुल के आगे से शव को नदी से निकाला. जिसके बाद रामानुजगंज पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: मरवाही के पथरी गांव में तीन बच्चों की मौत, तालाब में डूबने से गई जान
एनीकेट पार करने के दौरान पैर फिसलने से बुजुर्ग की मौत: रामानुजगंज में कन्हर नदी एनीकेट के रास्ते से बुजुर्ग की पैर फिसलने से बहकर मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार को झारखंड में साप्ताहिक बाजार करके एनीकेट के रास्ते से नदी पार करके रामानुजगंज की तरफ आ रहा था. तभी पानी के तेज बहाव के कारण पैर फिसलने से यह हादसा हो गया.
एनीकेट के ऊपर से बह रहा पानी: पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे कि एनीकेट के उपर से पानी बह रहा है इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर एनीकेट के रास्ते से नदी पार करते हैं जिसके परिणामस्वरूप हर वर्ष किसी न किसी की मौत जरूर होती है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: घटना की सूचना मिलने पर रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है.