ETV Bharat / state

रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला, ST वर्ग को साधने में जुटे दोनों दल के प्रत्याशी - डॉ अजय तिर्की

Ramanujganj Assembly Seat छत्तीसगढ़ की रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट पर बीजेपी की ओर से रामविचार नेताम तो कांग्रेस से डॉ अजय तिर्की मैदान में हैं. दोनों ही दल आदिवासी बाहुल्य वाले इस क्षेत्र के मतदाताओं को साधने में जुटे हुए हैं. Chhattisgarh Elections 2023

BJP and Congress Clash on Ramanujganj
रामानुजगंज विधानसभा सीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 1:57 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बलरामपुर जिले में 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होना है. बीजेपी की ओर से रामविचार नेताम चुनावी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस ने इस बार डॉ अजय तिर्की पर भरोसा जताया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है.

डॉ अजय और रामविचार में मुकाबला: यहां रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बीते दस सालों से कांग्रेस का कब्जा है. यहां पिछले दो चुनावों में कांग्रेस के सीटिंग एमएलए बृहस्पति सिंह ने जीत दर्ज की. लेकिन इस बार कांग्रेस ने बृहस्पति का टिकट काट कर डॉ अजय तिर्की पर भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से अपने पूराने चेहरे रामविचार नेताम पर दांव लगाया है.

आदिवासी मतदातों को साधने में जुटे प्रत्याशी: मतदाताओं की संख्या 218185 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 110070 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 108108 है. इस विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी मतदातों की संख्या अधिक है. जिसे ध्यान में रखकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. डॉ अजय तिर्की और रामविचार नेताम दोनों ही एसटी वर्ग से आते हैं. ऐसे में दोनों ही दलों के प्रत्याशी आदिवासी बाहुल्य वाले इस क्षेत्र के मतदाताओं को साधने में जुट गए हैं.

छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार तेज, आज रायपुर में चुनावी सभा और रोड शो से भरेंगी हुंकार
चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज ये दिग्गज कर रहे धुआंधार चुनावी रैली
'मोदी की गांरटी की कोई गारंटी नहीं, क्योंकि जनता जान चुकी है आपकी बातें जुमला है': सीएम भूपेश बघेल

जानिए कौन हैं रामविचार नेताम: रामविचार नेताम बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता हैं. वह छत्तीसगढ़ के रमन सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. रामानुजगंज सीट से 1990 से लेकर 2013 तक नेताम विधायक रहे हैं. रामविचार नेताम राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. बीजेपी ने नेताम को टिकट देकर अपने पूराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है. जो अब कांग्रेस के डॉ अजय तिर्की को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

जानिए कौन हैं डॉ अजय तिर्की: रामानुजगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की डॉ अजय तिर्की वर्तमान में अंबिकापुर के महापौर है. रामानुजगंज में लंबे समय तक चिकित्सकीय सेवाएं दे चुके हैं. विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पद पर पदस्थ रह चुके हैं. पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बलरामपुर जिले में 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होना है. बीजेपी की ओर से रामविचार नेताम चुनावी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस ने इस बार डॉ अजय तिर्की पर भरोसा जताया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है.

डॉ अजय और रामविचार में मुकाबला: यहां रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बीते दस सालों से कांग्रेस का कब्जा है. यहां पिछले दो चुनावों में कांग्रेस के सीटिंग एमएलए बृहस्पति सिंह ने जीत दर्ज की. लेकिन इस बार कांग्रेस ने बृहस्पति का टिकट काट कर डॉ अजय तिर्की पर भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से अपने पूराने चेहरे रामविचार नेताम पर दांव लगाया है.

आदिवासी मतदातों को साधने में जुटे प्रत्याशी: मतदाताओं की संख्या 218185 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 110070 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 108108 है. इस विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी मतदातों की संख्या अधिक है. जिसे ध्यान में रखकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. डॉ अजय तिर्की और रामविचार नेताम दोनों ही एसटी वर्ग से आते हैं. ऐसे में दोनों ही दलों के प्रत्याशी आदिवासी बाहुल्य वाले इस क्षेत्र के मतदाताओं को साधने में जुट गए हैं.

छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार तेज, आज रायपुर में चुनावी सभा और रोड शो से भरेंगी हुंकार
चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज ये दिग्गज कर रहे धुआंधार चुनावी रैली
'मोदी की गांरटी की कोई गारंटी नहीं, क्योंकि जनता जान चुकी है आपकी बातें जुमला है': सीएम भूपेश बघेल

जानिए कौन हैं रामविचार नेताम: रामविचार नेताम बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता हैं. वह छत्तीसगढ़ के रमन सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. रामानुजगंज सीट से 1990 से लेकर 2013 तक नेताम विधायक रहे हैं. रामविचार नेताम राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. बीजेपी ने नेताम को टिकट देकर अपने पूराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है. जो अब कांग्रेस के डॉ अजय तिर्की को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

जानिए कौन हैं डॉ अजय तिर्की: रामानुजगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की डॉ अजय तिर्की वर्तमान में अंबिकापुर के महापौर है. रामानुजगंज में लंबे समय तक चिकित्सकीय सेवाएं दे चुके हैं. विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पद पर पदस्थ रह चुके हैं. पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.