बलरामपुर: राजपुर में धान खरीदी में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लाल चौधरी और मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने राजपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है.
13 जनवरी को किया जाएगा धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि गिरदावरी सत्यापन के नाम पर किसानों को काफी परेशान किया गया है. किसानों का रकबा कम कर दिया गया है. पदाधिकारियों ने कहा है कि किसानों की समस्या को लेकर व्यापारियों और कर्मचारियों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा के नेतृत्व में 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन राजपुर के पानी टंकी के पास किया जाएगा.
बेमेतरा: केंद्रों में बारदाने की कमी और धीमी परिवहन बनी समस्या
किसानों को हो रही टोकन की समस्या
मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को इसमें शामिल होने की अपील की है. धान खरीदी में अव्यवस्थाओं को लेकर 13 जनवरी को विधानसभा स्तर और 22 जनवरी को जिला स्तर पर किसान विरोधी प्रदर्शन किए जाएंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को टोकन भी समय पर नहीं मिल पा रहा है. किसान टोकन के लिए सुबह से शाम तक धान खरीदी केंद्रों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.