बलरामपुर: बलरामपुर के रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलपुर, केवड़ा शीला में निवासरत बंगाली समुदाय के लोगों ने हर साल के तरह इस साल भी पारंपरिक तरीके से होली का पर्व मनाया. परम्परा के अनुसार पूजा-पाठ किया गया, गांव में भ्रमण करते हुए हरे रामा हरे कृष्णा भजन तथा फाल्गुन (होली) के गीत गाते हुए एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई. बंगाली समाज के द्वारा मां काली की पूजा विधि-विधान से की गई.
यह भी पढ़ें: कोरबा में दो साल बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर होली मिलन समारोह
गौर हो कि रामानुजगंज के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बंगाली समुदाय के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं. होली से पहले समाज के द्वारा ग्राम पंचायत कमलपुर में श्री श्री राधाकृष्ण अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था. आज हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ, जिसके बाद गांव में घुमकर बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद लेते हुए होली मनाई गई.
हर साल छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा होली का त्यौहार (Holi festival celebration in Balrampur) मनाया जाता है. इस साल भी परंपरागत तरीके से मनाया गये.