ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल से आला अधिकारियों ने किया बलरामपुर के नक्सल इलाकों का दौरा, कही ये बातें !

बलरामपुर में जिला प्रशासन की टीम मोटरसाइकिल के जरिेए जिले के नक्सल इलाके में पहुंची और गांव वालों से संवाद किया. इस दौरान गांव वालों की कई समस्याओं का समाधान (Balrampur SP And IG Reached Naxal Affected Area by Motorcycle) हुआ.

Balrampur SP And IG Reached Naxal Affected Area by Motorcycle
बलरामपुर में जिला प्रशासन की टीम
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 12:20 AM IST

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुंदाग का पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव, कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दौरा किया. तीनों अधिकारी मोटरसाइकिल से नक्सल इलाकों के दौरे पर पहुंचे और गांव वालों की समस्याओं को सुना (Collector SP And IG Reached Naxal affected area in Balrampur). यहां अधिकारियों ने जनचौपाल लगाकर लोगों की मांगों और समस्याओं को सुना और समस्या को हल करने की बात कही.


जनचौपाल में पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि "जिला एवं पुलिस प्रशासन आप लोगों की मांगों एवं समस्याओं को सुनने आया है. आप सभी की मांग एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निराकरण कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही क्षेत्र की नक्सल समस्याओं को खत्म करने का प्रयास (District administration visited Naxal areas of Balrampur) किया जायेगा.



बंदरचुआ से भुताही मोड़ तक सड़क निर्माण हुआ पूरा: बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि बंदरचुआ से भुताही मोड़ तक के सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है. चुनचुना-पुंदाग पहुंच मार्ग को शीघ्र ही पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास हेतु सभी प्रकार के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में ठेकेदार एवं इंजीनियर का सहयोग करने को कहा. कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर नवीन स्कूल भवन बनाने तथा पुराने स्कूल भवन का मरम्मत कराये जाने की बात कही. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु गांव के पढ़े-लिखे लोगों को शिक्षा मित्र बनाया जायेगा, जो बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने नक्सल प्रभावित इलाकों का किया दौरा


गांव में स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाने का आदेश: कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि अगले एक महीने तक ग्राम पंचायत भवन में कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं. गांव में बिजली की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को सोलर यूनिट को ठीक कर घरों में बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने ग्रामीणों से पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली.



सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में आप लोगों तक सुविधाएं एवं सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियां की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा.

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुंदाग का पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव, कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दौरा किया. तीनों अधिकारी मोटरसाइकिल से नक्सल इलाकों के दौरे पर पहुंचे और गांव वालों की समस्याओं को सुना (Collector SP And IG Reached Naxal affected area in Balrampur). यहां अधिकारियों ने जनचौपाल लगाकर लोगों की मांगों और समस्याओं को सुना और समस्या को हल करने की बात कही.


जनचौपाल में पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि "जिला एवं पुलिस प्रशासन आप लोगों की मांगों एवं समस्याओं को सुनने आया है. आप सभी की मांग एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निराकरण कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही क्षेत्र की नक्सल समस्याओं को खत्म करने का प्रयास (District administration visited Naxal areas of Balrampur) किया जायेगा.



बंदरचुआ से भुताही मोड़ तक सड़क निर्माण हुआ पूरा: बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि बंदरचुआ से भुताही मोड़ तक के सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है. चुनचुना-पुंदाग पहुंच मार्ग को शीघ्र ही पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास हेतु सभी प्रकार के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में ठेकेदार एवं इंजीनियर का सहयोग करने को कहा. कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर नवीन स्कूल भवन बनाने तथा पुराने स्कूल भवन का मरम्मत कराये जाने की बात कही. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु गांव के पढ़े-लिखे लोगों को शिक्षा मित्र बनाया जायेगा, जो बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने नक्सल प्रभावित इलाकों का किया दौरा


गांव में स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाने का आदेश: कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि अगले एक महीने तक ग्राम पंचायत भवन में कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं. गांव में बिजली की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को सोलर यूनिट को ठीक कर घरों में बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने ग्रामीणों से पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली.



सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में आप लोगों तक सुविधाएं एवं सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियां की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.