बलरामपुर: बलरामपुर जिला मुख्यालय में 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2022 को मुख्य समारोह का आयोजन होगा. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम होगा. जिला मुख्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ध्वजारोहण करेंगे.
यह भी पढ़ें: Republic Day Celebration : जानिये छत्तीसगढ़ के किस जिला मुख्यालय में कौन से मंत्री करेंगे ध्वाजारोहण
कोरोना को देखते हुए सीमित होंगे कार्यक्रम
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से मुख्य समारोह सीमित किया गया है. जिला मुख्यालय में आज पुलिस जवानों ने फाइनल रिहर्सल किया. गणतंत्र दिवस के अंतिम रिहर्सल में बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल प्रशांत कतलम ने तैयारी और व्यवस्था का जायजा लिया. गणतंत्र दिवस 2022 का मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड बलरामपुर में होगा. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को कलेक्टर ने दिशा-निर्देश दिए हैं.
मुख्य अतिथि के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधायक करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश वाचन, कबूतर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़ना और सभी दूसरे कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.